पटना: तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) पर हमला करते हुए कहा कि मोहन दास करमचंद गांधी जो गुजरात से आए थे बिहार ने उन्हें महात्मा गांधी बना दिया. बिहार ने कितने लोगों को अपनाया. महापुरुषों को बनाने का काम किया है. ज्ञान और मोक्ष की धरती बिहार है. (tejashwi yadav attack on piyush goyal )
पढ़ें- पीयूष गोयल ने बिहार संबंधी टिप्पणी वापस ली, बोले- राज्य के अपमान का नहीं था इरादा
पीयूष गोयल पर तेजस्वी का पलटवार: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है. फिर भी संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति इस तरह का बयान देता है. हम झूठ नहीं कह रहे कि बिहार के साथ लगातार पक्षपात किया जाता है. गरीब राज्य बिहार पर ज्यादा भार दे दिया जाता है.
"पहले जो भी सेंट्रल स्कीम होती थी उसमें केंद्र और राज्य का रेशियो 90 और 10 होता था फिर 70 और 30 हुआ और फिर 60,40 हुआ. अब तो 50-50 हो गया है. बिहार को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र से हमें सहयोग चाहिए लेकिन मिलता नहीं है. केंद्र में बैठे लोगों के मन में बिहार के प्रति घृणा है. जिस तरह से पार्लियामेंट में खुलेआम जो कुछ कहा गया उससे इनकी विचारधारा और सोच समझी जा सकती है. उनको अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए."- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
मनोज झा पर की गई टिप्पणी पीयूष गोयल ने ली वापस: दरअसल राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही गोयल ने कहा कि उनका इरादा बिहार और वहां की जनता का अपमान करना कतई नहीं था. उन्होंने कहा, मेरा बिहार या बिहार की जनता का अपमान करने का कतई इरादा नहीं था. अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मैं तत्काल अपना बयान वापस लेता हूं. यह किसी के प्रति द्वेष की भावना नहीं थी. गोयल के बयान के बाद भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा. ज्ञात हो कि गोयल ने यह टिप्पणी मंगलवार को उस समय की जब राजद सदस्य मनोज झा अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. झा ने कहा कि सरकार को गरीबों और औद्योगिक घरानों पर समान रूप से ध्यान देना चाहिए. इस पर गोयल ने जवाब दिया, 'इनका वश चले तो देश को बिहार बना दें.'