पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बेरोजगारी और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी और स्वास्थ्य की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव बोले- सुशील मोदी को तो बीजेपी ने ही लगा दिया किनारे
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे पर तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- ''मैंने पूर्व में भी बिहार की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्था को आपके सामने और सदन के पटल पर रखा था. CAG की रिपोर्ट ने भी मेरी बातों को सत्य पाया है. नीति आयोग अनुसार बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी मानकों पर निचले पायदान पर है. बिहार में 69% डाक्टर, 92% नर्स व मेडिकल कॉलेज में 56% शिक्षकों की भारी कमी है.''
बिहार में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली पर सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा- ''16 वर्ष से बिहार को गुमराह करने वाले नीतीश कुमार और लंबे समय से उनकी सहयोगी पार्टी BJP बताए स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार की ऐसी दयनीय स्थिति क्यों है? यह मैं नहीं सीएजी रिपोर्ट और नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है. क्या मुख्यमंत्री इस पर जवाब देंगे?''
'बदहाल स्वास्थ्य सेवा के ज़िम्मेवार किसे ठहराएंगे?'
-
हाथ खड़े कर दिए है इन्होंने कि बिहार के युवाओं को 20 लाख नौकरियाँ रोजगार नहीं दे पाएँगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरा पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थायी नौकरियाँ देने का संकल्प था।
जात-धर्म की राजनीति करने वाले नीतीश कुमार और बीजेपी को बिहार के युवा अब कड़ा सबक सिखाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। https://t.co/0yNi31UzgV
">हाथ खड़े कर दिए है इन्होंने कि बिहार के युवाओं को 20 लाख नौकरियाँ रोजगार नहीं दे पाएँगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 12, 2021
मेरा पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थायी नौकरियाँ देने का संकल्प था।
जात-धर्म की राजनीति करने वाले नीतीश कुमार और बीजेपी को बिहार के युवा अब कड़ा सबक सिखाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। https://t.co/0yNi31UzgVहाथ खड़े कर दिए है इन्होंने कि बिहार के युवाओं को 20 लाख नौकरियाँ रोजगार नहीं दे पाएँगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 12, 2021
मेरा पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थायी नौकरियाँ देने का संकल्प था।
जात-धर्म की राजनीति करने वाले नीतीश कुमार और बीजेपी को बिहार के युवा अब कड़ा सबक सिखाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। https://t.co/0yNi31UzgV
ये भी पढ़ें- बोले डिप्टी सीएम- शहीद SHO के परिवार को सरकार की तरफ से जो सुविधा होगी, दी जाएगी
''नीतीश सरकार और भाजपा ने हाथ खड़े कर स्वीकार कर लिया है कि वो बिहार के युवाओं को 20 लाख नौकरियां, रोजगार बिल्कुल नहीं दे पाएंगे. मेरा पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख स्थायी नौकरियां देने का संकल्प था. जात-धर्म की राजनीति करने वाले नीतीश कुमार और बीजेपी को बिहार के युवा अब कड़ा सबक सिखाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.'' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष