ETV Bharat / state

'कोरोना और बाढ़ से 40 लाख लोग बेरोजगार, फिर भी गहरी नींद में नीतीश सरकार'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. फिर चाहे वो कोरोना हो या बाढ़ को लेकर. तेजस्वी ने एक दिवसीय मानसून सत्र में भी नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था.

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:48 PM IST

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना: बिहार इस वक़्त कोरोना वायरस के रिकॉर्डतोड़ बढ़ते मामलों से जूझ रहा है. वहीं, सालाना आने वाली बाढ़ ने भी राज्य को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना महामारी और बाढ़ को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा हैं.

आरजेडी नेता ने ट्वीट कर लिखा है, '75 लाख बिहारवासी बाढ़ से प्रभावित हैं. 40 लाख प्रवासी श्रमिक बिना काम-धंधे भूखे घर बैठे हैं. मृत प्रायः स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखों कोरोना पीड़ित भगवान भरोसे हैं. लगभग 7 करोड़ बेरोजगार है. व्यवसायी त्रस्त हैं. 15 वर्षीय अमानवीय सुशासनी सरकार गहरी निद्रा में है. समाचार समाप्त.'

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट

लालू का ट्वीट: 'यहां रुई और सुई भी मिल जाए...'

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के अस्पतालों में रुई और सुई भी मिल जाए तो, भगवान का शुक्रिया अदा कर देना रे भाई.'

लालू यादव का ट्वीट
लालू यादव का ट्वीट

कोरोना के बाद अब बिहार में बाढ़ की आफत
बता दें कि बिहार में जुलाई के महीनें में तेजी के साथ संक्रमण फैला और अब तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गई है. वहीं, बिहार में बाढ़ से 16 जिलों की 74 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है और अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना: बिहार इस वक़्त कोरोना वायरस के रिकॉर्डतोड़ बढ़ते मामलों से जूझ रहा है. वहीं, सालाना आने वाली बाढ़ ने भी राज्य को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना महामारी और बाढ़ को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा हैं.

आरजेडी नेता ने ट्वीट कर लिखा है, '75 लाख बिहारवासी बाढ़ से प्रभावित हैं. 40 लाख प्रवासी श्रमिक बिना काम-धंधे भूखे घर बैठे हैं. मृत प्रायः स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखों कोरोना पीड़ित भगवान भरोसे हैं. लगभग 7 करोड़ बेरोजगार है. व्यवसायी त्रस्त हैं. 15 वर्षीय अमानवीय सुशासनी सरकार गहरी निद्रा में है. समाचार समाप्त.'

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट

लालू का ट्वीट: 'यहां रुई और सुई भी मिल जाए...'

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के अस्पतालों में रुई और सुई भी मिल जाए तो, भगवान का शुक्रिया अदा कर देना रे भाई.'

लालू यादव का ट्वीट
लालू यादव का ट्वीट

कोरोना के बाद अब बिहार में बाढ़ की आफत
बता दें कि बिहार में जुलाई के महीनें में तेजी के साथ संक्रमण फैला और अब तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 82,741 हो गई है. वहीं, बिहार में बाढ़ से 16 जिलों की 74 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है और अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.