नयी दिल्ली/पटना: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के दिल्ली आवास पर बिहार महागठबंधन की बैठक हुई. इसमें राजद से तेजस्वी यादव, रालोसपा से उपेन्द्र कुशवाहा, हम से जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, एलजेडी से अर्जुन राय, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राज्यसभा सांसद और बिहार में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष अखिलेश सिंह मौजूद थे.
7 घंटे तक चली बैठक, 2-4 दिन करना होगा इंतजार
यह बैठक करीब 7 घंटे चली, पर आखिरी मुहर अब तक नहीं लग पायी. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट बंटवारे, किस सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा इसपर चर्चा हुई. जल्द ही ऐलान होगा, महागठबंधन एकजुट है, कोई समस्या नहीं है, बिहार के हित के लिए महागठबंधन बना है, देश में ऐसी सरकार बने जो सबको साथ लेकर चल सके उसके लिए हमलोग एकजुट हुए हैं.
शक्ति सिंह गोहिल ने NDA पर किया वार
तेजस्वी ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगा है, नागपुर का कानून चलाया जा रहा है. भाजपा सरकार को केंद्र से हटाना जरूरी है. बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि एनडीए एकजुट नहीं है, सीट चयन को लेकर एनडीए में मारामारी है. महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला जल्द हो जाएगा.
राहुल गांधी के साथ बैठक की संभावना
कल महागठबंधन के नेता कांग्रेस के रष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार बिहार में राजद 20, कांग्रेस 10, रालोसपा 4, हम 2, वाआईपी 2, लोजद 1 और लेफ्ट 1 सीट पर चुनाव लड़ सकता है.