हाजीपुर : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बाढ़ प्रभावित राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बार में पूछताछ की और जल्द ही समस्याओं के समाधान की बात कही. बाढ़ पीड़ितों से उन्होंने कहा कि सयंम और समझदारी से काम करें. उन्होंने गंगा पर बन रहे पुल का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- 5 जुलाई को RJD मनाएगा 25वां स्थापना दिवस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे लालू यादव
"राघोपुर के कई क्षेत्र अभी से ही जलमग्न हो गये हैं. प्रभावित इलाकों में स्थानीय अधिकारियों को राहत कार्य पहुंचाने का आदेश दिया गया है. बाढ़ पीड़ितों को हर हाल में सरकारी मदद मिलनी चाहिए."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को पानी वाले जहाज के माध्यम से राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. अपने क्षेत्र में पहुंचे विधायक को देखकर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, तेजस्वी ने अपने क्षेत्र की जनता का हाल जाना.
अपडेट जारी...