ETV Bharat / state

जगदानंद के अनुशासन की छड़ी को तेजस्वी का ग्रीन सिग्नल, रघुवंश की शिकायत को बताया सलाह - Tejashwi Yadav tried to reconcile between Raghuvansh Prasad and Jagdanand Singh

पिछले कुछ दिनों से रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह के बीच मतभेदों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने दोनों के बीच मतभेद की बात को नकारते हुए इसे पार्टी की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम बताया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 8:59 PM IST

पटना: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई. जहां तेजस्वी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के बीच सबकुछ ठीक करने की कोशिश की. उन्होंने जगदानंद सिंह के कार्य को प्रदेश कार्यालय में अनुशासन लागू करना बताया. वहीं, रघुवंश प्रसाद की बात को पार्टी के लिए सलाह दिए जाने की बात कही.

पटना
कार्यक्रम को संबोधित करते रघुवंश प्रसाद

कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने जिस तरह प्रदेश कार्यालय में अनुशासन लागू करने की कोशिश की है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. अनुशासन हर जगह जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर रघुवंश सिंह ने कोई शिकायत नहीं की है बल्कि सलाह दी है. उनकी सलाह के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में नई कमेटी की घोषणा की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

'काम करने वालों को ही संगठन में मिलेगी जगह'
कर्पूरी जयंती के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दो टूक कह दिया कि बिना अनुशासन के कहीं भी काम नहीं चलने वाला. नये प्रदेश अध्यक्ष ने जो भी बदलाव पार्टी ऑफिस में किए हैं. वह बिल्कुल सही है और आगे अनुशासन से ही काम होगा. तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनावी साल है और हमें काम करने वाले लोगों की जरूरत है. जो संगठन में रहकर काम नहीं करेंगे उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. पार्टी के लिए जो भी काम करेगा सिर्फ उसे ही संगठन में जगह मिलेगी.

पटना
कार्यक्रम को संबोधित करते जगदानंद सिंह

तेजस्वी ने मतभेदों को किया खारिज
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह के बीच मतभेदों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने दोनों के बीच मतभेद की बात को नकारते हुए इसे पार्टी की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम बताया.

पटना: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गई. जहां तेजस्वी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के बीच सबकुछ ठीक करने की कोशिश की. उन्होंने जगदानंद सिंह के कार्य को प्रदेश कार्यालय में अनुशासन लागू करना बताया. वहीं, रघुवंश प्रसाद की बात को पार्टी के लिए सलाह दिए जाने की बात कही.

पटना
कार्यक्रम को संबोधित करते रघुवंश प्रसाद

कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने जिस तरह प्रदेश कार्यालय में अनुशासन लागू करने की कोशिश की है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. अनुशासन हर जगह जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर रघुवंश सिंह ने कोई शिकायत नहीं की है बल्कि सलाह दी है. उनकी सलाह के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में नई कमेटी की घोषणा की जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

'काम करने वालों को ही संगठन में मिलेगी जगह'
कर्पूरी जयंती के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दो टूक कह दिया कि बिना अनुशासन के कहीं भी काम नहीं चलने वाला. नये प्रदेश अध्यक्ष ने जो भी बदलाव पार्टी ऑफिस में किए हैं. वह बिल्कुल सही है और आगे अनुशासन से ही काम होगा. तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनावी साल है और हमें काम करने वाले लोगों की जरूरत है. जो संगठन में रहकर काम नहीं करेंगे उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. पार्टी के लिए जो भी काम करेगा सिर्फ उसे ही संगठन में जगह मिलेगी.

पटना
कार्यक्रम को संबोधित करते जगदानंद सिंह

तेजस्वी ने मतभेदों को किया खारिज
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह के बीच मतभेदों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने दोनों के बीच मतभेद की बात को नकारते हुए इसे पार्टी की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम बताया.

Intro:जगदानंद सिंह ने जिस तरह प्रदेश कार्यालय में अनुशासन लागू करने की कोशिश की है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। अनुशासन हर जगह जरूरी है यह कहा है तेजस्वी यादव ने। जगदानंद सिंह और रघुवंश सिंह के बीच मतभेद को भी तेजस्वी यादव ने यह कह कर टालने की कोशिश की है कि रघुवंश सिंह ने कोई शिकायत नहीं की है बल्कि सलाह दी है और उनकी सलाह के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में नई कमेटी की घोषणा हो जाएगी।


Body:पटना में कर्पूरी जयंती के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दो टूक कह दिया कि बिना अनुशासन के कहीं भी काम नहीं चलने वाला। नये प्रदेश अध्यक्ष ने जो भी बदलाव पार्टी ऑफिस में किए हैं वह बिल्कुल सही हैं और आगे अनुशासन से ही काम होगा।
वही रघुवंश और जगदानंद सिंह के बीच मतभेदों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि रघुवंश बाबू ने जो भी कहा है वह पार्टी की बेहतरी के लिए सलाह दी है और सलाह देने का अधिकार सबको है। तेजस्वी यादव ने कहा कि रघुवंश सिंह की सलाह के मुताबिक काम हो गया है और अगले 2 से 3 दिन में नई प्रदेश कमेटी के गठन की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब जो भी काम करेगा सिर्फ उसे ही संगठन में जगह मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनावी साल है और हमें काम करने वाले लोगों की जरूरत है जो संगठन में रहकर काम नहीं करेंगे उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।


Conclusion:पिछले कुछ दिनों से रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह के बीच मतभेदों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन अब तक कोई आधिकारिक बयान तेजस्वी यादव की तरफ से नहीं आया था। कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने दोनों के बीच मतभेद की बात नकारते हुए इसे पार्टी की बेहतरी के लिए उठाया गया कदम करार दिया है।

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.