पटनाः बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने सुशील मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी में कोई टैलेंटेड चेहरा नजर नहीं आता. शायद उन्हें पीएम मोदी जैसे चेहरे पर भी भरोसा नहीं है.
ये कटाक्ष तेजस्वी ने सुशील मोदी के जरिए बुधवार को नीतीश कुमार पर किए गए ट्वीट का जवाब में किया है. तेजस्वी यादव ने अपने ब्लाग पर लिखा है कि "सुशील मोदी जी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते. कहते हैं कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है. हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है".
उन्होंने आगे लिखा है कि "श्री अमित शाह जी क्या आप स्वीकारते हैं कि बीजेपी में टैलेंट का इतना अकाल है".
-
सुशील मोदी जी PM @narendramodi जी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते।कहते है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है।हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है।श्री @AmitShah जी, क्या आप स्वीकारते है BJP में टैलेंट का इतना अकाल है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुशील मोदी जी PM @narendramodi जी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते।कहते है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है।हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है।श्री @AmitShah जी, क्या आप स्वीकारते है BJP में टैलेंट का इतना अकाल है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2019सुशील मोदी जी PM @narendramodi जी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते।कहते है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है।हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है।श्री @AmitShah जी, क्या आप स्वीकारते है BJP में टैलेंट का इतना अकाल है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2019
दरअसल, बुधवार को डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, था कि 'नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं और 2020 में होने वाले अगले विधान सभा चुनाव में भी वही कैप्टन बने रहेंगे. ऐसे भी जब कैप्टन हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की पारी से हार हो रही हो तो किसी भी प्रकार के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है.