पटना: मंडल कमीशन (Mandal Commission) लागू करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Laloo Prasad Yadav) ने अपने राजनीतिक जीवन में काफी संघर्ष किया था. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह (Former Prime Minister VP Singh) द्वारा 7 अगस्त 1990 में मंडल की सिफारिश कर दी गई थी. अब इसको लेकर आरजेडी (RJD) 7 अगस्त यानी आज मंडल दिवस के रूप में मनाएगी. साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना करवाने से इनकार करने पर जिला मुख्यालय से बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोलेगी.
ये भी पढ़ें : बिहार NDA में जातीय जनगणना पर बढ़ी रार, BJP बोली खजाना हो जाएगा खाली
आज होने वाले इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) करेंगे. पार्टी के सभी विधायक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद शामिल होंगे. इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से जो पत्र केंद्र सरकार को भेजना है. वह जिलाधिकारी के जरिए से भेजा जाएगा. आरजेडी की मांग है कि 2021 जनगणना होनी है. इसके साथ-साथ जातीय जनगणना भी कराई जाये.
जाति जनगणना सहित मंडल कमीशन में छुटे कुछ बिंदुओं को जल्द लागू कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी को लेकर पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन देने की तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को मंडल कमीशन आयोग लागू हुआ था. पार्टी ने अब मंडल दिवस मनाने का भी निर्णय किया है.
'मंडल कमीशन को लेकर लालू प्रसाद यादव ने अपनी आवाज बुलंद की थी. दलित शोषित पिछड़ों की आवाज बनकर उन्हें मुख्यधारा में जुड़ने को लेकर अपनी आवाज उठाई थी. जिसमें कुछ हद तक उन्हें कामयाबी भी मिली थी. लेकिन मंडल कमीशन के कुछ बिंदुओं को केंद्र सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है. जिसको लेकर शनिवार को हमारे पार्टी के नेता जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.' :- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
राजद प्रवक्ता ने बताया कि जाति जनगणना को केंद्र सरकार ने खारिज किया है. लेकिन हम लोग चाहते हैं कि जाति जनगणना हो. जो लोग पिछड़े हैं, वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. इसलिए जाति जनगणना जरूरी है. शनिवार को पटना जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.
वहीं, राजद के धरना प्रदर्शन को लेकर लिए गए निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि बिहार समाजवादियों की धरती रही है. जगदेव प्रसाद हो या लालू प्रसाद यादव, हमेशा समाजवाद को ही आगे बढ़ाने का कार्य किए हैं. जगदानंद सिंह ने कहा हमारी पार्टी का मकसद है कि जातीय जनगणना हो. यदि हमारी जाति की संख्या अधिक है तो भागीदारी भी अधिक होनी चाहिए.
'आरक्षण की वजह से प्रतिभा को किनारे कर दिया गया. सरकार जिस प्रतिभावान छात्रों की बात करती थी उन छात्रों को सरकार ने पीछे कर दिया. दलितों को कट ऑफ मार्क मिलता है. आरक्षण में उसे भी सरकार ने धोखे के माध्यम से पीछे कर दिया. इसको लेकर शुक्रवार को हमारी पार्टी के नेता सड़कों पर आएंगे.' :- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
ये भी पढ़ें : सुनील पिंटू के बयान पर बोले तारकिशोर-जातीय जनगणना के लिए खाली नहीं होगा सरकारी खजाना
जगदानंद सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष के बयानों को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार सुर मिला रहे हैं. जिसको लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हमला किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जाति जनगणना चाह रहे हैं. फिर वह किस से मांग रहे हैं क्योंकि सरकार में उनकी भी भागीदारी है. सरकार में रहने के बावजूद भी आप की नहीं सुनी जाती तो आप मांग किनसे कर रहे हैं.
जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा जातीय जनगणना की मांग नीतीश कुमार द्वारा किया जाना लोगों की दिग्भ्रमित करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी से इतने दिनों में मोह भंग हो गया है तो साथ में आएं. यदि मांग नहीं मानी गई तो इसके लिए लड़ाई और तेज होगी.
इसे भी पढ़ें : जातीय जनगणना से लेकर पेगासस मुद्दे तक हर सवाल का लालू यादव ने दिया बेबाक जवाब
वहीं, लालू यादव के तर्ज पर तेजस्वी यादव को चलने को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि जिस तरह से मंडल कमीशन पर लालू प्रसाद यादव ने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. तेजस्वी यादव भी उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रहे हैं. पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान जिस तरह से उन्होंने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया. यहां तक उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की, इससे साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव इस मुद्दे को पूरी तरह से भुनाना चाहते हैं.
बता दें कि मंडल कमीशन के माध्यम से लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से अपनी राजनीतिक पहचान बनाई थी, अब तेजस्वी यादव जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर अपनी राजनीतिक पहचान बनाने में लगे हुए हैं. ये समय ही बताएग कि तेजस्वी यादव को मंडल की राजनीति से कितनी कामयाबी मिल पाती है.