पटना : बिहार विधानसभा का अगला चुनाव महागठबंधन के घटक दल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने शनिवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार कह चुके हैं कि अगला चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में ही लड़ेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने 2020 का चुनाव भी तेजस्वी के चेहरे पर ही लड़ा था. अखिलेश सिंह ने कहा कि तब नीतीश कुमार एनडीए के साथ चुनाव लड़ रहे थे.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश की बात दूध-भात.. उनको बुला कौन रहा है?' BJP के साथ नहीं जाने के CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
'अगले चुनाव में तेजस्वी होंगे हमारा चेहरा' : दरअसल, सीएम नीतीश के तेजस्वी को लेकर हाल के दिनों में दिए गए कई बयानों पर अखिलेश सिंह से सवाल किया गया था. इसी को लेकर अखिलेश ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बारे में सीएम नीतीश पहले भी कई बार बातें कर चुके हैं. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के साथ कांग्रेस का गठबंधन था तब उन लोगों ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बताकर ही चुनाव लड़ा था. इसलिए अब अगले चुनाव में तेजस्वी के चेहरे के सहारे चुनाव लड़ा जा सकता है.
''मुख्यमंत्री जो भी कह रहे हैं वो पहले से कहते रहे हैं इसमें नई बात क्या है? बिहार में हुए वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू तब एनडीए का हिस्सा थी. चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में रहा था. वहीं प्रतिद्वंद्वी के रूप में कांग्रेस और राजद एक साथ चुनाव मैदान में उतरे थे. चुनाव में तेजस्वी को कई मंचों से मुख्यमंत्री के रूप में बताकर प्रोजेक्ट किया गया. राजद ने सर्वाधिक विधानसभा की सीटों पर जीत हासिल की लेकिन एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला.'' - अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बिहार
महागठबंधन सरकार के सीएम : बाद में अगस्त 2022 में फिर से बिहार में बड़ा सियासी बदलाव हुआ. नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ लिया. वे महागठबंधन के बैनर तले बिहार में सरकार बनाया. नीतीश खुद सीएम बने जबकि तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया. वहीं इस सरकार में कांग्रेस सहित कुल छह दल शामिल हैं. अब अगले विधानसभा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि अगला चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में होगा.