पटना : मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही मौके पर उन्होंने रामेश्वर कुशवाहा हत्या मामले में भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय जरूर मिलना चाहिए. आरजेडी नेता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कोर्ट मॉनिटरिंग में कराया जाय.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम लोगों ने सुशांत सिंह बहुचर्चित मामले की गंभीरता को सबसे पहले संज्ञान में लिया. साथ ही जब सभी दल घटना को ठीक से समझ भी नहीं पाए थे तब शेखर सुमन के साथ आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर आरजेडी ने सीबीआई जांच की मांग की. इतना ही नहीं इस केस में सीबीआई जांच की मांग हमने सदन में उठाई.
'कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच'
वहीं तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार और मुंबई पुलिस का काम तो जनता देख ही रही है. नीतीश कुमार पुलिस व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी सीबीआई कई मामले की जांच कर रही है. जिसका कोई खास परिणाम नहीं निकला, इसलिए हमारी मांग है कि कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो. तभी पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.