ETV Bharat / state

तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- 'बड़का झूठा पार्टी से भी बड़का झूठा मुख्यमंत्री है बिहार का'

पुलिस विधेयक और आज दिनभर चले हंगामे पर नेताप्रति पक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर झूठा करार दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि आज सदन में विधायकों को पीटवा कर सीएम के आत्मा में शांति मिली होगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:26 PM IST

पटना: पुलिस विधेयक और आज दिनभर चले हंगामे पर नेताप्रति पक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि ये बीजेपी से भी बड़े झूठे हैं. तेजस्वी ने कहा कि सदन में बैठक कर सीएम झूठ बोलते हैं.

'बिहार का सीएम बीजेपी से भी बड़ा झूठा है'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'बड़का झूठा पार्टी से भी बड़का झूठा मुख्यमंत्री है बिहार का. क्या कह रहे थे सदन में विधेयक पर बहस कर लेते. तभी सदन में क्यों नहीं बोले जब हम आसन को कह रहे थे कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए. तभी खड़े होकर आसन को कह देते कि समय दे दीजिए विरोधी दल को, क्यों नहीं बोला'.

यह भी पढ़ें:धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

'आज सीएम के आत्मा को संतुष्टि मिली होगी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं सदन में नहीं था तभी डीएम, एसपी और पुलिसकर्मियोंं द्वारा विधायकों को लात-घूसा मारकर भगा दिया और तब जाकर सीएम सदन में पहुंचे. उन्होंने नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि जब मैं सदन में था, तब आते, हाउस को पक्ष में लेते लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. अब जब हाउस खाली हो गया. विधायकों को मारपीट कर बाहर निकाला गया तो सीएम की आत्मा को संतुष्टि मिल गई होगी.

देखें रिपोर्ट

'मुख्यमंत्री समाजवाद के नाम पर कलंक हैं'
वहीं, मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है. सुबह लोहिया की फोटो पर माल्यार्पण करते हैं और शाम में विधानसभा में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाकर विधायकों और पूर्व मंत्री को सदन से बाहर पर फेंकवाते हैं.

बिहार पुलिस विधेयक पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि जब लोकतंत्र के मंदिर के भीतर ही पुलिस विधायकों को पीट रही है तो कानून बनने के बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस विधेयक के कानून के रूप में पारित होने से पहले विधानसभा में जनप्रतिनिधियों को पीट सकती है, तो वह कानून बन जाने के बाद घर में घुसकर आम जनता के साथ क्या करेगी, जरा सोचिए.

पटना: पुलिस विधेयक और आज दिनभर चले हंगामे पर नेताप्रति पक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि ये बीजेपी से भी बड़े झूठे हैं. तेजस्वी ने कहा कि सदन में बैठक कर सीएम झूठ बोलते हैं.

'बिहार का सीएम बीजेपी से भी बड़ा झूठा है'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'बड़का झूठा पार्टी से भी बड़का झूठा मुख्यमंत्री है बिहार का. क्या कह रहे थे सदन में विधेयक पर बहस कर लेते. तभी सदन में क्यों नहीं बोले जब हम आसन को कह रहे थे कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए. तभी खड़े होकर आसन को कह देते कि समय दे दीजिए विरोधी दल को, क्यों नहीं बोला'.

यह भी पढ़ें:धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

'आज सीएम के आत्मा को संतुष्टि मिली होगी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं सदन में नहीं था तभी डीएम, एसपी और पुलिसकर्मियोंं द्वारा विधायकों को लात-घूसा मारकर भगा दिया और तब जाकर सीएम सदन में पहुंचे. उन्होंने नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि जब मैं सदन में था, तब आते, हाउस को पक्ष में लेते लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया. अब जब हाउस खाली हो गया. विधायकों को मारपीट कर बाहर निकाला गया तो सीएम की आत्मा को संतुष्टि मिल गई होगी.

देखें रिपोर्ट

'मुख्यमंत्री समाजवाद के नाम पर कलंक हैं'
वहीं, मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार समाजवाद के नाम पर कलंक है. सुबह लोहिया की फोटो पर माल्यार्पण करते हैं और शाम में विधानसभा में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाकर विधायकों और पूर्व मंत्री को सदन से बाहर पर फेंकवाते हैं.

बिहार पुलिस विधेयक पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि जब लोकतंत्र के मंदिर के भीतर ही पुलिस विधायकों को पीट रही है तो कानून बनने के बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस विधेयक के कानून के रूप में पारित होने से पहले विधानसभा में जनप्रतिनिधियों को पीट सकती है, तो वह कानून बन जाने के बाद घर में घुसकर आम जनता के साथ क्या करेगी, जरा सोचिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.