पटना: छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ( Chhapra MP Rajeev Pratap Rudy ) के फंड से दिए गए एंबुलेंस में शराब बरामद होने के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने इसको लेकर कई सवाल खड़े किए है. साथ ही नीतीश सरकार ( CM Nitish Kumar ) पर जोरदार हमला बोला है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने शराबबंदी लागू किया और जिनके ऊपर इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी है, यह सवाल उनसे किया जाना चाहिए कि आखिर एक सांसद के फंड से चल रही एंबुलेंस में शराब कैसे मिली. आगे तेजस्वी ने कहा कि अगर इस विषय पर हम बोलेंगे तो लोग को दूसरी जगह ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सांसद ने दिया था मरीजों के लिए एंबुलेंस, धंधेबाज ढोने लगे शराब, बोले रूडी- 'सख्त कार्रवाई हो'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी का जो दावा कर करती है, वह सच्चाई सबके सामने है. बिहार की जनता सब देख रही है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का भट्ठा बैठा दिया है. पूरी तरह से फेल हो चुके हैं.
तेजस्वी से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो नीतीश कुमार जी ही बता सकते हैं. लेकिन हकीकत तो यही है कि बिहार में शराबबंदी के सारे दावे खोखले हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि सरकार ना तो किसी को फंसाती है और ना बचाती है. ये सब जुमला के सिवाय और कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- बालू की आड़ में हो रहा था अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
बता दें कि तेजस्वी यादव बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने संविदा पर काम कर रहे कनीय अभियंताओं से मुलाकात की. इसके बाद काफी देर तक तेजस्वी यादव प्रदेश कार्यालय में रहे और उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ एक बंद कमरे में काफी देर तक बैठक की. जानकारी के मुताबिक संगठन के विस्तार और 2-22 तारीख को होने वाली ट्रेनिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने बैठक में चर्चा की है.