ETV Bharat / state

नीतीश के इन मंत्रियों को तेजप्रताप ने बताया मारीचि और सुबाहु, भकचोन्हर का भी किया जिक्र

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने नीतीश के मंत्रियों को मारीचि और सुबाहु बता (Tejpratap Said Handicapped Politician To Nitish Ministers) दिया है. इतना ही नहीं उन्हें भकचोन्हर और दिव्यांग पॉलिटिशियन भी बता दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 3:52 PM IST

पटनाः बिहार में अब ट्विटर पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. हाल ही में तेजप्रताप, तेजस्वी समेत लालू प्रसाद यादव पर भाजपा के दो मंत्रियों ने निशाना साधा था. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने उन दोनों मंत्रियों पर ट्वीट कर हमला बोला है. राजद नेता ने एनडीए के मंत्री को भकचोन्हर और (Tejpratap Yadav Said Bhakchonhar To Jivesh Mishra) दिव्यांग पॉलिटिशियन बताते हुए राक्षसों से तुलना कर दी है.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप सबसे बड़ा पलटूराम.. तेजस्वी पर भी हमला, BJP का सवाल- लालू ने क्यों नहीं दिलाया बिहार को स्पेशल स्टेटस?

दरअसल, जिन दो मंत्रियों पर तेजप्रताप यादव ने हमला बोला है वे हैं बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा 'भकचोन्हर जीवेश मिश्रा तो खुद बहुत बड़ा जोकड़, दिव्यांग पॉलिटिशियन है. जीवेश मिश्रा सुबाहु और रामसूरत राय मारीचि है. राम और लक्ष्मण करेंगे इन दोनों राक्षसों का वध. 15 लाख नौजवानों के अकॉउंट में देने का झूठा वादा करने वाले चले हैं सत्य और नैतिकता का पाठ सिखाने. वाह रे सुबाहु और मारीचि.'

  • भकचोन्हर जीवेश मिश्रा तो खुद बहुत बड़ा जोकड दिव्यांग पॉलिटिशियन है।जीवेश मिश्रा सुबाहु और रामसूरतराय मारीचि है।राम और लक्ष्मण करेंगे इन दोनों राक्षसों का वध। 15 लाख नौजवानों के अकॉउंट में देने का झूठा वादा करने वाले चले हैं सत्य और नैतिकता का पाठ सिखाने।।वाह रे सुबाहु और मारीचि pic.twitter.com/MPVLCpXw5G

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिलाने का मुद्दा उठा दिया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर डबल इंजन की सरकार में भी ये नहीं मिल रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं, जो स्पेशल स्टेटस बिहार को नहीं देना चाहते हैं. वहीं, तेजप्रताप यादव ने सरकार की स्थिरता पर सवाल उठा दिया था.

इसे भी पढ़ें- 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

इसके जवाब में बीजेपी के ये दोनों मंत्री पलटवार करते हुए दोनों भाइयों सहित लालू परिवार पर बरस पड़े थे. प्रदेश के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तेजप्रताप यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं. बिहार सरकार पूरी तरह स्थिर है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी राजद नेता भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

वहीं, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि किसको स्पेशल स्टेटस मिल सकता है और कौन दे सकता है. वहीं, आगे उन्होंने कहा था कि जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में कद्दावर मंत्री थे, तब बिहार को स्पेशल स्टेटस क्यों नहीं मिला? इस बात का जवाब तेजस्वी को देना चाहिए. वहीं, तेजप्रताप यादव को उन्होंने सबसे बड़ा पलटूराम कहा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप को अपने बयान से पलटने में ज्यादा समय नहीं लगता है.

इसी के जवाब में तेजप्रताप यादव ने अब दोनों ही मंत्रियों पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी के द्वारा लोगों के खाते में 15 लाख रुपये देने के वादे को आड़े हाथों लेते हुए सीधा अटैक किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटनाः बिहार में अब ट्विटर पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. हाल ही में तेजप्रताप, तेजस्वी समेत लालू प्रसाद यादव पर भाजपा के दो मंत्रियों ने निशाना साधा था. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने उन दोनों मंत्रियों पर ट्वीट कर हमला बोला है. राजद नेता ने एनडीए के मंत्री को भकचोन्हर और (Tejpratap Yadav Said Bhakchonhar To Jivesh Mishra) दिव्यांग पॉलिटिशियन बताते हुए राक्षसों से तुलना कर दी है.

इसे भी पढ़ें- तेजप्रताप सबसे बड़ा पलटूराम.. तेजस्वी पर भी हमला, BJP का सवाल- लालू ने क्यों नहीं दिलाया बिहार को स्पेशल स्टेटस?

दरअसल, जिन दो मंत्रियों पर तेजप्रताप यादव ने हमला बोला है वे हैं बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा और भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा 'भकचोन्हर जीवेश मिश्रा तो खुद बहुत बड़ा जोकड़, दिव्यांग पॉलिटिशियन है. जीवेश मिश्रा सुबाहु और रामसूरत राय मारीचि है. राम और लक्ष्मण करेंगे इन दोनों राक्षसों का वध. 15 लाख नौजवानों के अकॉउंट में देने का झूठा वादा करने वाले चले हैं सत्य और नैतिकता का पाठ सिखाने. वाह रे सुबाहु और मारीचि.'

  • भकचोन्हर जीवेश मिश्रा तो खुद बहुत बड़ा जोकड दिव्यांग पॉलिटिशियन है।जीवेश मिश्रा सुबाहु और रामसूरतराय मारीचि है।राम और लक्ष्मण करेंगे इन दोनों राक्षसों का वध। 15 लाख नौजवानों के अकॉउंट में देने का झूठा वादा करने वाले चले हैं सत्य और नैतिकता का पाठ सिखाने।।वाह रे सुबाहु और मारीचि pic.twitter.com/MPVLCpXw5G

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिलाने का मुद्दा उठा दिया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर डबल इंजन की सरकार में भी ये नहीं मिल रहा है, तो उन्हें बताना चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं, जो स्पेशल स्टेटस बिहार को नहीं देना चाहते हैं. वहीं, तेजप्रताप यादव ने सरकार की स्थिरता पर सवाल उठा दिया था.

इसे भी पढ़ें- 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

इसके जवाब में बीजेपी के ये दोनों मंत्री पलटवार करते हुए दोनों भाइयों सहित लालू परिवार पर बरस पड़े थे. प्रदेश के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि तेजप्रताप यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं. बिहार सरकार पूरी तरह स्थिर है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी राजद नेता भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

वहीं, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि किसको स्पेशल स्टेटस मिल सकता है और कौन दे सकता है. वहीं, आगे उन्होंने कहा था कि जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में कद्दावर मंत्री थे, तब बिहार को स्पेशल स्टेटस क्यों नहीं मिला? इस बात का जवाब तेजस्वी को देना चाहिए. वहीं, तेजप्रताप यादव को उन्होंने सबसे बड़ा पलटूराम कहा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप को अपने बयान से पलटने में ज्यादा समय नहीं लगता है.

इसी के जवाब में तेजप्रताप यादव ने अब दोनों ही मंत्रियों पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी के द्वारा लोगों के खाते में 15 लाख रुपये देने के वादे को आड़े हाथों लेते हुए सीधा अटैक किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.