पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं' विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है' वहीं अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है' तेजस्वी यादव ने अपनी भाभी और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय को पार्टी में शामिल किया है'
'''तो नाराज हैं तेजप्रताप
इस बीच, करिश्मा राय के आरजेडी में शामिल होने पर तेजप्रताप यादव ने नाराजगी जताई' तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा- 'हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है''
'भाई तेजस्वी के हर फैसले के साथ हूं'
हालांकि, इस ट्वीट को कुछ देर बाद ही तेजप्रताप ने डिलीट कर दिया' उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'हमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन व गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूं' राजद ने ठाना है, बिहार बचाना है'''बदले सरकार,बदलिए बिहार''तेज रफ़्तार, तेजस्वी सरकार''
-
हमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन व गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजद ने ठाना है,बिहार बचाना है
बदले सरकार,बदलिए बिहार
तेज रफ़्तार,तेजस्वी सरकार
">हमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन व गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 2, 2020
राजद ने ठाना है,बिहार बचाना है
बदले सरकार,बदलिए बिहार
तेज रफ़्तार,तेजस्वी सरकारहमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन व गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 2, 2020
राजद ने ठाना है,बिहार बचाना है
बदले सरकार,बदलिए बिहार
तेज रफ़्तार,तेजस्वी सरकार
तलाक का मामला कोर्ट में लंबित
दरअसल, तेज प्रताप और ऐश्वर्या के वैवाहिक संबंध खराब होने के बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से सभी तरह से संबंध तोड़ दिया है' फिलहाल, तेज प्रताप का यह 'भरोसा नहीं' वाला ट्वीट डिलीट करना खासकर आरजेडी के लिए राहत देने वाला है'