ETV Bharat / state

वैरागी बने तेज प्रताप, कहा- मुझे संसार से कोई लेना देना नहीं, पक्षपात करने वाले का करेंगे विनाश

तेज प्रताप यादव का सीधा निशाना धर्म के नाम पर सियासत करने वाले पार्टियों पर है. वहीं, खुद को वैरागी बताते हुए तेज प्रताप ने सम्मान के मोह से परे बताया है.

patna
तेज प्रताप यादव
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:20 AM IST

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने नये लुक को लेकर चर्चा में हैं. आरजेडी नेता कई बार शिव और कृष्ण का रुप भी धारण कर चुके हैं. वहीं, अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अर्जुन और खुद को उनका कृष्ण बता कर विधानसभा चुनाव में हर कदम पर साथ रहने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, सरस्वती पूजा के मौके पर ट्वीट कर खुद को वैरागी बताया है.

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के जरिये विरोधियों पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता ने धर्म के नाम पर सियासत करने वाले पार्टियों पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि धर्म के नाम पर आडम्बर अगर पक्षपात का आधार बनेगा तो वह उसका विनाश करेंगे.

patna
शिव का रुप धारण किये तेज प्रताप

तेज प्रताप का ट्वीट
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं तो वैरागी हु, न सम्मान का मोह, न अपमान का भय, न शत्रू , न मित्र, न कोई अपना न पराया, न इस संसार से लेना न देना, पर जब कभी धर्म के नाम पे किया जाने वाला आडम्बर, पक्षपात का आधार बनेगा मै उसका विनाश अवश्य करूँगा. हर हर महादेव.'

  • मै तो वैरागी हु , न सम्मान का मोह , न अपमान का भय , न शत्रू , न मित्र , न कोई अपना न पराया , न इस संसार से लेना न देना , पर जब कभी धर्म के नाम पे किया जाने वाला आडम्बर , पक्षपात का आधार बनेगा मै उसका विनाश अवश्य करूँगा | हर हर महादेव

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः 'बिहार में कोरोना की एंट्री और स्वास्थ्य मंत्री गायब! सब अमंगले-अमंगल है'

शिव और कृष्ण के भक्त हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव खुद को शिव और कृष्ण के भक्त बताते हैं. तेज प्रताप अक्सर वृंदावन और गोकुल की यात्रा करते हैं. वहीं, कई मौके पर शिव का रुप धारण कर भगवान शंकर का पूजा पाठ करते नजर आ चुके हैं. आरजेडी नेता पिछले दो साल से सावन के महीने में देवघर कांवर यात्रा पर भी पहुंचते हैं.

patna
कृष्ण बन वंशी बजाते तेज प्रताप यादव

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने नये लुक को लेकर चर्चा में हैं. आरजेडी नेता कई बार शिव और कृष्ण का रुप भी धारण कर चुके हैं. वहीं, अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अर्जुन और खुद को उनका कृष्ण बता कर विधानसभा चुनाव में हर कदम पर साथ रहने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं, सरस्वती पूजा के मौके पर ट्वीट कर खुद को वैरागी बताया है.

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के जरिये विरोधियों पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता ने धर्म के नाम पर सियासत करने वाले पार्टियों पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि धर्म के नाम पर आडम्बर अगर पक्षपात का आधार बनेगा तो वह उसका विनाश करेंगे.

patna
शिव का रुप धारण किये तेज प्रताप

तेज प्रताप का ट्वीट
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं तो वैरागी हु, न सम्मान का मोह, न अपमान का भय, न शत्रू , न मित्र, न कोई अपना न पराया, न इस संसार से लेना न देना, पर जब कभी धर्म के नाम पे किया जाने वाला आडम्बर, पक्षपात का आधार बनेगा मै उसका विनाश अवश्य करूँगा. हर हर महादेव.'

  • मै तो वैरागी हु , न सम्मान का मोह , न अपमान का भय , न शत्रू , न मित्र , न कोई अपना न पराया , न इस संसार से लेना न देना , पर जब कभी धर्म के नाम पे किया जाने वाला आडम्बर , पक्षपात का आधार बनेगा मै उसका विनाश अवश्य करूँगा | हर हर महादेव

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः 'बिहार में कोरोना की एंट्री और स्वास्थ्य मंत्री गायब! सब अमंगले-अमंगल है'

शिव और कृष्ण के भक्त हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव खुद को शिव और कृष्ण के भक्त बताते हैं. तेज प्रताप अक्सर वृंदावन और गोकुल की यात्रा करते हैं. वहीं, कई मौके पर शिव का रुप धारण कर भगवान शंकर का पूजा पाठ करते नजर आ चुके हैं. आरजेडी नेता पिछले दो साल से सावन के महीने में देवघर कांवर यात्रा पर भी पहुंचते हैं.

patna
कृष्ण बन वंशी बजाते तेज प्रताप यादव
Intro:Body:

patna, bihar politics, tej pratap yadav, lalu family, sarsawati puja, tej pratap yadav tweet, पटना, तेज प्रताप यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का ट्वीट, कृष्ण


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.