पटना/रांची: तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. जहां उन्हें सुरक्षा में लगे पदाधिकारियों ने थोड़ी देर के लिए रोका, क्योंकि अभी तक जेल प्रबंधन से मुलाकात को लेकर कोई लेटर नहीं आया है. हलांकि कुछ देर बाद पिता से मिलने पहुंचे तेज प्रताप को अनुमति मिलने के बाद प्रवेश दिया गया और उन्होंने काफी देर तक उन्होंने अपने पिता लालू से मुलाकात की.
पिता से मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार जल्द ही गिरने वाली है और हम लोग आने वाले समय में मजबूती से सरकार बनाने का काम करेंगे.
क्या कहते हैं तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने अपने पिता की तबीयत पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि उनकी किडनी खराब है. इसी की जानकारी मिलने के बाद उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे. साथ ही बिहार विधान सभा चुनाव में जीत के बाद उनका आशीर्वाद भी नहीं मिला था. आज मुलाकात के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: अपने बीमार पिता लालू से मिले तेज प्रताप, देखते ही हो गए भावुक
वहीं, उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार के छह विधायको के भाजपा में शामिल हो जाने के मामले पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो किसी को भी निगल जाती है. इसका जीता-जागता प्रमाण अरुणाचल प्रदेश में देखने को मिला.