ETV Bharat / state

CM नीतीश के इशारे पर हुई थी विधायकों की पिटाई, मुख्यमंत्री को देना चाहिए जवाब: तेज प्रताप यादव - 23 March black day in assembly

राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर विपक्ष के विधायकों को पीटा गया. इस मामले में नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. हमारे पास वीडियो हैं. सदन चलेगा तो मैं वीडियो सामने लाऊंगा.

RJD leader Tej Pratap Yadav
राजद नेता तेज प्रताप यादव
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:45 PM IST

पटना: राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि बजट सत्र के दौरान 23 मार्च 2021 को विधानसभा में विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इशारे पर पीटा गया था. तेज प्रताप ने नीतीश कुमार से इस मामले में जवाब देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- 25 विधायक हुए शिकार, सिर्फ 2 पुलिसकर्मी जिम्मेदार? जहन में अब भी ताजा हैं वो खौफनाक तस्वीरें

सोमवार से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इस सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में लगा है. बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर विपक्षी विधायकों की पिटाई का मामला इस सत्र में गूंजेगा. इस संबंध में तेज प्रताप यादव ने कहा, "जितने भी जनप्रतिनिधि हैं वे जनता के मुद्दों को सदन में उठाते हैं. सरकार जनता के मुद्दों को सुनना नहीं चाहती. यही वजह है कि सरकार विपक्षी विधायकों की आवाज दबाना चाहती है."

देखें वीडियो

विधायकों की पिटाई मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. विधायकों की पिटाई का वीडियो हमारे पास है. विधानसभा में भी कैमरे लगे हैं. इन कैमरों के वीडियो देखकर पता लगाया जा सकता है कि विधायकों की पिटाई में कितने पुलिसकर्मी शामिल थे."

जाति आधारित जनगणना को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान पर तेज प्रताप ने कहा, "एनडीए के अंदर क्या हो रहा है. यह उन लोगों का मामला है, लेकिन गरीबों के उत्थान के लिए पहले भी हम लोग जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाते रहे हैं. सरकार में बैठे लोग इस मुद्दे को दबाना चाहते हैं. नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए मीडिया में आकर बयान देते हैं. अंदर ही अंदर बीजेपी और जदयू के नेता मिले हुए हैं."

"सरकार के इशारे पर विधायकों को पीटा गया था. सदन में जनता की आवाज उठाने पर विधायकों को लात-घूसों से मारा गया. सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ. सरकार जवाब दे. नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना चाहिए. सब खेला नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ. हमारे पास घटना के कई वीडियो हैं. सदन चलेगा तब मैं यह उजागर करूंगा कि नेताओं को पीटने में कौन-कौन पुलिसकर्मी शामिल थे."- तेज प्रताप यादव, राजद नेता

यह भी पढ़ें- बोले तेजस्वी- विधानसभा हंगामे में 'नालंदा मॉडल के अधिकारियों' की जांच क्यों नहीं? 2 पुलिसवाले बने बलि का बकरा

पटना: राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि बजट सत्र के दौरान 23 मार्च 2021 को विधानसभा में विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इशारे पर पीटा गया था. तेज प्रताप ने नीतीश कुमार से इस मामले में जवाब देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- 25 विधायक हुए शिकार, सिर्फ 2 पुलिसकर्मी जिम्मेदार? जहन में अब भी ताजा हैं वो खौफनाक तस्वीरें

सोमवार से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इस सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में लगा है. बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर विपक्षी विधायकों की पिटाई का मामला इस सत्र में गूंजेगा. इस संबंध में तेज प्रताप यादव ने कहा, "जितने भी जनप्रतिनिधि हैं वे जनता के मुद्दों को सदन में उठाते हैं. सरकार जनता के मुद्दों को सुनना नहीं चाहती. यही वजह है कि सरकार विपक्षी विधायकों की आवाज दबाना चाहती है."

देखें वीडियो

विधायकों की पिटाई मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. विधायकों की पिटाई का वीडियो हमारे पास है. विधानसभा में भी कैमरे लगे हैं. इन कैमरों के वीडियो देखकर पता लगाया जा सकता है कि विधायकों की पिटाई में कितने पुलिसकर्मी शामिल थे."

जाति आधारित जनगणना को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान पर तेज प्रताप ने कहा, "एनडीए के अंदर क्या हो रहा है. यह उन लोगों का मामला है, लेकिन गरीबों के उत्थान के लिए पहले भी हम लोग जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाते रहे हैं. सरकार में बैठे लोग इस मुद्दे को दबाना चाहते हैं. नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए मीडिया में आकर बयान देते हैं. अंदर ही अंदर बीजेपी और जदयू के नेता मिले हुए हैं."

"सरकार के इशारे पर विधायकों को पीटा गया था. सदन में जनता की आवाज उठाने पर विधायकों को लात-घूसों से मारा गया. सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ. सरकार जवाब दे. नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना चाहिए. सब खेला नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ. हमारे पास घटना के कई वीडियो हैं. सदन चलेगा तब मैं यह उजागर करूंगा कि नेताओं को पीटने में कौन-कौन पुलिसकर्मी शामिल थे."- तेज प्रताप यादव, राजद नेता

यह भी पढ़ें- बोले तेजस्वी- विधानसभा हंगामे में 'नालंदा मॉडल के अधिकारियों' की जांच क्यों नहीं? 2 पुलिसवाले बने बलि का बकरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.