रांची/पटना: रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर होटल पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. किसी के आने और जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ खबरें मीडिया में अफवाह के तौर पर भी फैलाई जा रही है जो कि सरासर गलत है.
'जदयू के आधा से ज्यादा विधायक संपर्क में हैं'
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी से चल रही नाराजगी के सवाल को तेज प्रताप ने खंडन किया और कहा कि कोरी अफवाह है, ऐसी कोई बात नहीं है. रघुवंश चाचा से हर दिन बात होती है. तेज प्रताप से जब पूछा गया कि इस बार कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस पर तेज प्रताप ने कहा कि इस बार पूरे बिहार से चुनाव लड़ा जाएगा. राजद नेताओं के जदयू में जाने पर उन्होंने कहा कि जदयू के आधा से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं. समय आने पर उनका नाम बता देंगे.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले तेजप्रताप यादव, मुलाकात से पहले कराया कोरोना टेस्ट
'चुनाव को लेकर रणनीति बनी'
जेएमएम के भी महागठबंधन के तहत सीट मांगने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद और तेजस्वी जी हैं, वो इसपर मिल बैठकर निर्णय लेंगे. लालूजी से मुलाकात हुई, चुनाव को लेकर रणनीति बनी है. जेत प्रताप ने कहा कि अब जाएंगे बिहार में, वहां रणनीति अपनाएंगे. जनता के बीच जाएंगे. वहीं, जीतन राम मांझी के नीतीश से मिलने पर उन्होंने कहा कि कौन किससे क्या मिलाता है, इसका जवाब वही देंगे. चुनाव में जनता वोट देती है बस.