पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव गुरुवार को राजधानी के बी एन कॉलेज हॉस्टल में मां सरस्वती के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों छात्रों ने तेज प्रताप यादव का हॉस्टल कैंपस में अभिवादन किया. वहीं, हॉस्टल से निकलते ही तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के प्रशांत किशोर को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी अपनी सोच है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की यही परंपरा चलती आई है कि जब कोई दरवाजे पर आए तो उसे निराश नहीं लौटाया जाता.
'पार्टी में कोई जगह नहीं मिल सकती'
बता दें कि प्रशांत किशोर को लेकर तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर वह आरजेडी में आते हैं तो स्वागत है. वहीं, यहां तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा था. तेज प्रताप यादव के बयान के बाद आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पीके के मामले पर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि उनके जैसे लोगों को पार्टी में कोई जगह नहीं मिल सकती.
'हर वर्ष करते हैं दर्शन'
इस मामले पर जगदानंद सिंह की तरफ से दिए गए बयान पर तेज प्रताप ने अपना बयान देते हुए कहा कि जगदानंद सिंह ने जो बयान दिया है. वह उनकी अपनी मानसिकता है. आरजेडी की यह प्रथा चलती आई है कि जब भी उसके दरवाजे पर कोई आता है तो उसे खाली हाथ नहीं लौटाया जाता है. तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनके पिता और उन्होंने यहीं से अपनी पढ़ाई लिखाई की है. वह हर वर्ष बीएन कॉलेज हॉस्टल और पटना यूनिवर्सिटी में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए आते हैं.