पटना : पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग (Caught fire in Visvesvaraya Bhawan Patna) जब काबू नहीं हुई तो उसको लेकर तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) अधीर हो गए. उन्होंने ना सिर्फ विश्वेश्वरैया भवन का चक्कर लगाया बल्कि इसको लेकर दो ट्वीट भी किए. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार सरकार अपने घोटालों को छिपाना चाहती है. इसलिए फाइलों को जलाया जा रहा है. फिर 3 घंटे के बाद दूसरा ट्वीट किया. इस ट्वीट में तो उन्होंने लिखा- '55-60 घोटाले हैं आराम से जलने दो. किसी भी घोटाले का एक भी सबूत नहीं बचना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे CM नीतीश, कहा- इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगते नहीं देखा
-
55 से 60 घोटाले हैं, आराम से जलने दो। किसी भी घोटाले का एक भी सबूत बचना नहीं चाहिए..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“लग्गी से घास और चोंगा से पानी” वाली कहावत को चरितार्थ करती हुई प्रशासन को निहारती कुशासन..! pic.twitter.com/85VRFobEPR
">55 से 60 घोटाले हैं, आराम से जलने दो। किसी भी घोटाले का एक भी सबूत बचना नहीं चाहिए..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022
“लग्गी से घास और चोंगा से पानी” वाली कहावत को चरितार्थ करती हुई प्रशासन को निहारती कुशासन..! pic.twitter.com/85VRFobEPR55 से 60 घोटाले हैं, आराम से जलने दो। किसी भी घोटाले का एक भी सबूत बचना नहीं चाहिए..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022
“लग्गी से घास और चोंगा से पानी” वाली कहावत को चरितार्थ करती हुई प्रशासन को निहारती कुशासन..! pic.twitter.com/85VRFobEPR
'55 से 60 घोटाले हैं, आराम से जलने दो.. किसी भी घोटाले का एक भी सबूत बचना नहीं चाहिए..! “लग्गी से घास और चोंगा से पानी” वाली कहावत को चरितार्थ करती हुई प्रशासन को निहारती कुशासन..'- तेजप्रताप यादव, विधायक हसनपुर
तेजप्रताप ने नीतीश सरकार को घेरा : तेजप्रताप यादव ने नीतीश को कुशासन वाली सरकार बताते हुए लिखा कि इस सरकार में 'लग्गी से घास और चोंका से पानी' वाली कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है. आग बुझाने में इतनी देरी कैसे लग जा रही है. एक जगह उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके और राबड़ी देवी के फंड से जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खरीदीं गईं उसी से आग बुझाई गई. कुछ दमकल की गाड़ियां एयरपोर्ट से गाड़ियां मंगवाई गईं. कल्पना की जा सकती है कि आपदा विभाग की हालत क्या है. बहरहाल, सीएम नीतीश भी लंबे समय तक लगी आग पर हैरानी जता चुके हैं-
-
CM House से महज़ कुछ ही दूरी पर स्थित विश्वशरैया भवन में लगी आग को बुझाने में सरकार और उनकी प्रशासनिक अधिकारियों व् व्यवस्थाओं की सारी पोल-पट्टी खुल गई।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सोचिए अगर शहर से दूर किसी गाँव में आग लगती होगी तो क्या हालत रहती होगी..!
आऽथू..
">CM House से महज़ कुछ ही दूरी पर स्थित विश्वशरैया भवन में लगी आग को बुझाने में सरकार और उनकी प्रशासनिक अधिकारियों व् व्यवस्थाओं की सारी पोल-पट्टी खुल गई।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022
सोचिए अगर शहर से दूर किसी गाँव में आग लगती होगी तो क्या हालत रहती होगी..!
आऽथू..CM House से महज़ कुछ ही दूरी पर स्थित विश्वशरैया भवन में लगी आग को बुझाने में सरकार और उनकी प्रशासनिक अधिकारियों व् व्यवस्थाओं की सारी पोल-पट्टी खुल गई।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 11, 2022
सोचिए अगर शहर से दूर किसी गाँव में आग लगती होगी तो क्या हालत रहती होगी..!
आऽथू..
"विश्वेश्वरैया भवन में सुबह आग लगने की सूचना मिली थी. फिर दुबारा दोपहर 3 बजे भी आग लगने की सूचना मिली. इतने लंबे समय तक सरकारी भवन में आग लगे रहने की घटना बहुत कम मिलती है. इसलिए स्वयं देखने के लिए आया हूं. सभी अधिकारी यहां सुबह से लगे हुए हैं. भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो. इसके लिए आग को रोकने के लिए जो भी इक्विपमेंट की आगे जरुरत होगी उसकी व्यवस्था होगी."- नीतीश कुमार, सीएम
आग बुझी लेकिन सियासत 'धधकी': ज्ञात हो कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधानी की विश्वेश्वरैया बिल्डिंग में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई थी. आगजनी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई. आग पर काबू पाने में फायर बिग्रेड के कर्मियों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. खुद सीएम नीतीश कुमार भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. उसी दौरान की फोटो लगाकर तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा.
आरोप-आग लगी नहीं लगायी गयीः बता दें कि विपक्ष ने भी विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग को हादसा ना बताकर सुनियोजित साजिश बताया गया. राजद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया है कि आग लगी नहीं है, यह लगायी गयी गई है. इस पर इसपर पलटवार करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि जिसकी जैसी सोच है, वैसी ही वे बोलेंगे.
दोषियों पर कार्रवाई होगीः वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) का कहना है चूक हुई है या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा और जांच के बाद ही जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग का भी कार्यालय उसी में है और विभाग के मंत्री जयंत कुमार से मेरी बात हुई है उनका भी कहना है कि नुकसान काफी हुआ है पूरे मामले में जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.
जांच टीम करेगी जांचः पटना के महत्वपूर्ण सरकारी भवनों में से एक विश्वेश्वरैया भवन में भयंकर आग लगी थी. आग से काफी नुकसान होने का अनुमान है. बिहार सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग इस भवन में है. बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्री सुनील कुमार ( JDU Minister Sunil Kumar) का कहना है कि पूरे मामले की जांच होगी जांच में पुलिस पदाधिकारी, फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी और समान प्रशासन विभाग के भी पदाधिकारी रहेंगे. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP