पटना: बिहार के नालंदा में कथित जहरीली शराब से मौत (Alleged Nalanda Poisonous Liquor Case) के मामले पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर निशाना साधा है कि बिहार सरकार ने शराबबंदी की आड़ में लोगों का खून पीने का धंधा शुरू कर दिया है. नालंदा प्रशासन ने अभी तक शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है.
प्रदेश में लगातार हो रही जहरीली शराब से मौत पर तेज प्रताप ने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर ढोंग किया जा रहा है. लोग मर रहे हैं और सरकार लोगों का खून पीने का धंधा कर रही है. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'शराबबंदी वाली ढोंग की आड़ में “खून” पीने का धंधा शुरू किया है साहिब ने..!'
-
शराबबंदी वाली ढोंग की आड़ में “खून” पीने का धंधा शुरू किया है साहिब ने..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आऽथू..
">शराबबंदी वाली ढोंग की आड़ में “खून” पीने का धंधा शुरू किया है साहिब ने..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 16, 2022
आऽथू..शराबबंदी वाली ढोंग की आड़ में “खून” पीने का धंधा शुरू किया है साहिब ने..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 16, 2022
आऽथू..
गौरतलब है कि नालंदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई (People dead in Nalanda) है. रविवार को दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि सभी की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, जबकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटना सोहसराय थाना (Sohsarai Police Station) क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली की है. इस मामले में एसपी ने सोहसराय थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश पर BJP का सबसे बड़ा हमला, संजय जायसवाल बोले- 'सुशासन की पुलिस शराब माफियाओं से मिली हुई है'
इस मामले में नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मामले की गंभीरता देखते हुए बताया कि छोटी पहाड़ी इलाके को 4 हिस्सों में बांटकर शराब माफियाओं के विरुद्ध कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग होंगे उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
''अभी इस इलाके में पूरे जिले का बल मंगाया गया है. मैं और एसपी साहब हम दोनों इस अभियान को लीड करेंगे और पूरे इलाके में हम एक सघन अभियान चलाएंगे. छोटी पहाड़ी इलाके को 4 हिस्सों में बांटकर अन्य डिविजन के पुलिस पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. अभी पूरे इलाके की कॉम्बिंग की जाएगी और लगातार ये ऑपरेशन चलेगा और अगर इस तरह का व्यापार करता कोई मिलता है तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.''- शशांक शुभंकर, नालंदा जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें- जोर तो है लेकिन जोड़ नहीं.. फिर Regional से National पार्टी कैसे बनेगी JDU?
बता दें कि कथित जहरीली शराब से मौत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी हमलावर हैं. उन्होंने भी 11 लोगों की मौत पर अपनी ही सरकार के प्रशासन को घेरा है. उन्होंने साफ साफ कहा है कि शराब माफिया की प्रशासन से मिली भगत है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP