ETV Bharat / state

तेज प्रताप के 'जनता दरबार' पर संकट! इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही पहुंचे RJD दफ्तर, नहीं है कोई तैयारी - rjd latest news

तेज प्रताप यादव के जनता दरबार पर संकट मंडरा रहा है. अब तक इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही राजद कार्यालय पहुंचे हैं. कोई खास तैयारी भी इसे लेकर नहीं दिख रही है. ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि तेज प्रताप जनता दरबार लगाएंगे भी या नहीं.

राजद दफ्तर
राजद दफ्तर
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 11:36 AM IST

पटनाः तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने राजद कार्यालय (RJD Office) में जनता दरबार लगाने की घोषणा की है, लेकिन इस पर ग्रहण लगता दिख रहा है. दिन के ग्यारह बज चुके हैं (खबर लिखे जाने तक) लेकिन अब तक इक्का-दुक्का नेता और कार्यकर्ता ही राजद कार्यालय पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप का बड़ा ऐलान, कह दिया- 'कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी अब...'

तेज प्रताप यादव के जनता दरबार को लेकर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी अनुमति नहीं मिली है. हालांकि, धीरे-धीरे नेताओं-कार्यकर्ताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कुछ कार्यकर्ता हाथों में गुलदस्ता लेकर राजद कार्यालय पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

विभिन्न जिलों से प्रदेश आरजेडी कार्यलाय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे तेज प्रताप यादव और छात्र राजद के नव नियुक्त से मिलने आए हैं. उनसे मिलकर उनका स्वागत करेंगे.

इसे भी पढ़ें- जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

राजद कार्यालय में तेजप्रताप यादव जनता दरबार लगाएंगे, इसकी उम्मीदें काफी कम ही है. क्योंकि वहां तैयारियां न के बराबर है. न ही इसे लेकर कोई पोस्टर लगाए गए हैं. नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की संख्या भी खुद में एक सवाल है. बहरहाल, हमारी निगाहें पल-पल के घटनाक्रम पर टिकी है.

बता दें कि तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं हो पाने के बाद तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के खास सिपाहसलार संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि संजय यादव हम दोनों भाईयों के बीच में आ रहा है. इसके बाद उन्होंने जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी.

पटनाः तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने राजद कार्यालय (RJD Office) में जनता दरबार लगाने की घोषणा की है, लेकिन इस पर ग्रहण लगता दिख रहा है. दिन के ग्यारह बज चुके हैं (खबर लिखे जाने तक) लेकिन अब तक इक्का-दुक्का नेता और कार्यकर्ता ही राजद कार्यालय पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप का बड़ा ऐलान, कह दिया- 'कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी अब...'

तेज प्रताप यादव के जनता दरबार को लेकर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी अनुमति नहीं मिली है. हालांकि, धीरे-धीरे नेताओं-कार्यकर्ताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कुछ कार्यकर्ता हाथों में गुलदस्ता लेकर राजद कार्यालय पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

विभिन्न जिलों से प्रदेश आरजेडी कार्यलाय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे तेज प्रताप यादव और छात्र राजद के नव नियुक्त से मिलने आए हैं. उनसे मिलकर उनका स्वागत करेंगे.

इसे भी पढ़ें- जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

राजद कार्यालय में तेजप्रताप यादव जनता दरबार लगाएंगे, इसकी उम्मीदें काफी कम ही है. क्योंकि वहां तैयारियां न के बराबर है. न ही इसे लेकर कोई पोस्टर लगाए गए हैं. नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की संख्या भी खुद में एक सवाल है. बहरहाल, हमारी निगाहें पल-पल के घटनाक्रम पर टिकी है.

बता दें कि तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं हो पाने के बाद तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के खास सिपाहसलार संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि संजय यादव हम दोनों भाईयों के बीच में आ रहा है. इसके बाद उन्होंने जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.