पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) पर हमला बोला है. तेजप्रताप ने कहा कि वह पार्टी तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने ही पिताजी को जेल भेजा था. यह सभी को पता है. क्या यह बात जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh)नहीं जानते हैं. ऐसे ही लोग इन्हें सपोर्ट करते हैं जो पार्टी तोड़ते हैं. सच्चाई सबके सामने है.
यह भी पढ़ें- तेजप्रताप का बड़ा बयान- जगदानंद के खिलाफ मैं कोर्ट जाऊंगा
रघुवंश प्रसाद के खिलाफ दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया तो तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें पद से किसने हटाया था. कुर्सी हथियाने के लिए जगदानंद ने उन्हें हटा दिया था. उन्हें कुर्सी से बहुत मोह हो गया है. वह तानाशाह हो गए हैं. बता दें कि शिवानंद तिवारी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के खिलाफ की गई कार्रवाई का समर्थन किया था.
तेजप्रताप यादव इस बात से खफा हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजप्रताप ने जगदानंद पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मांग करता हूं कि उनपर कार्रवाई करें. नहीं तो मैं पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होऊंगा. तेजस्वी यादव ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाने के फैसले को पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया है.
बता दें कि 90 के दशक में कैग की रिपोर्ट ने चारा घोटाले का खुलासा किया था. उस समय पांच लोगों ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर जांच की मांग की थी. इनमें शिवानंद तिवारी, सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, सरयू राय और प्रेम चंद्र मिश्रा शामिल थे. इन याचिकाओं के आधार पर पटना हाईकोर्ट ने मार्च 1996 में सीबीआई को चारा घोटाले की जांच के आदेश दिए थे. सीबीआई जांच के चलते लालू को जेल जाना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- 'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में 'रेस', जनता में पैठ बनाने के लिए BJP-JDU में होड़