पटना: राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. उन्होंने सीएम को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें
गौरतलब है कि बुधवार को नीतीश कुमार ने तेज प्रताप के संबंध में कहा था कि जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें. नीतीश ने यह बयान तेज प्रताप के उस बयान के बाद दिया था, जिसमें तेज प्रताप ने बिहार में बढ़ते अपराध और मंत्री मंडल में शामिल हुए दागी नेताओं के बारे में बात की थी.
गुरुवार को तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. मंत्रिमंडल में कितने दागी नेता शामिल हुए हैं यह देखा जा सकता है. इससे अपराध और बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार पर तेज प्रताप का निशाना- 'नीतीश ने इस बार अपराधियों को बनाया मंत्री'
बौखला गए हैं नीतीश कुमार
"पिता लालू यादव की रिहाई की मांग को लेकर हमलोग मुहिम चला रहे हैं. लालू यादव को चाहने वाले लोग उनकी रिहाई के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिख रहे हैं. इस अभियान से नीतीश कुमार बौखला गए हैं. इसके चलते उन्होंने मेरे बारे में इस तरह की बातें की. पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. बिहार में अपराध तेजी से बढ़ा है, लेकिन उनकी नींद नहीं खुलती. उनकी नींद मुझ पर खुलती है. मैं उनकी बात पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहता."- तेज प्रताप यादव, राजद नेता