पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराएंगे. यह आयोजन उनके पैतृक गांव गोपालगंज जिले के फुलवरिया में किया जाएगा. इस बात की जानकारी तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दी है.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप के सरकारी आवास पर RJD सुप्रीमो ने किया 'लालू पाठशाला' का शुभारंभ, देखें वीडियो
-
कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। pic.twitter.com/4ct5PVoiml
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। pic.twitter.com/4ct5PVoiml
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 23, 2022कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। pic.twitter.com/4ct5PVoiml
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 23, 2022
भागवत कथा कराएंगे तेज प्रताप: तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है. सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है. कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है.
19 से 25 अगस्त तक होगा आयोजन: इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक किया जाएगा और इसे फेसबुक पर लाइव भी किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा भागवत मर्मज्ञ आचार्य मुकेश भारद्वाज श्री धाम वृंदावन द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-सोनू से बोले तेज प्रताप- IAS बनना तो मेरे अंडर काम करना, बोला- मुझसे नहीं होगा