पटना: कोरोना वायरस संक्रमण के कहर बीच बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पटना पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण के इस दौर में पटना से बाहर रहने पर विराधियों के निशाने पर चल रहे आरजेडी नेता सोमवार की देर रात सड़क मार्ग से पटना पहुंचे हैं. तेजस्वी विशेष अनुमति मिलने के बाद पटना पहुंचे है.
तेजस्वी के पटना पहुंचने के बाद उनके बड़े भाई और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा, 'मेरा अर्जुन आ गया है. अब मैं और अर्जुन मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.' उन्होंने कहा कि अभी चुनाव नहीं, कोरोना पर फोकस है। कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़नी है, इसके लिए तेजस्वी से मिलकर जल्द ही रणनीति बनेगी.
-
बिहार में भाई @YadavTejashwi जी का स्वागत है। लेकिन लॉकडाउन में भारत व बिहार सरकार के नियम का पालन करें। जाँच- स्क्रीनिंग करायें और 21दिन कोरेंटाईन सेंटर में बिताएं। तेजस्वी जी को नसीहत है कि सिर्फ जुबानी जुगाली से नहीं होगा। अब सिस्टम को फॉलो कीजिये जिससे व्यवस्था का अनुभव होगा। pic.twitter.com/PD6h2idO5a
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में भाई @YadavTejashwi जी का स्वागत है। लेकिन लॉकडाउन में भारत व बिहार सरकार के नियम का पालन करें। जाँच- स्क्रीनिंग करायें और 21दिन कोरेंटाईन सेंटर में बिताएं। तेजस्वी जी को नसीहत है कि सिर्फ जुबानी जुगाली से नहीं होगा। अब सिस्टम को फॉलो कीजिये जिससे व्यवस्था का अनुभव होगा। pic.twitter.com/PD6h2idO5a
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 12, 2020बिहार में भाई @YadavTejashwi जी का स्वागत है। लेकिन लॉकडाउन में भारत व बिहार सरकार के नियम का पालन करें। जाँच- स्क्रीनिंग करायें और 21दिन कोरेंटाईन सेंटर में बिताएं। तेजस्वी जी को नसीहत है कि सिर्फ जुबानी जुगाली से नहीं होगा। अब सिस्टम को फॉलो कीजिये जिससे व्यवस्था का अनुभव होगा। pic.twitter.com/PD6h2idO5a
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 12, 2020