मथुरा/पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर बुधवार को गोवर्धन पहुंचे. जहां उन्होंने दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन किए. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनका ब्रज से पुराना नाता रहा है. उन्हें यहां आकर से मन की शांति मिलती है.
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपनी दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचे हैं. दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन के बाद तेज प्रताप यादव गोवर्धन बरसाना मार्ग स्थित खंडेलवाल फिलिंग स्टेशन पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तेज प्रताप यादव को पादुका पहनाने के साथ ही गिरिराज जी प्रभु का स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. धार्मिक यात्रा पर आए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरा बृज से काफी पुराना नाता रहा है. ब्रज में आकर मुझे शांति मिलती है.
कैमरे से बचते दिखे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मथुरा के पौराणिक स्वरूप को बचाने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किए हैं. बरसाना में पौराणिक पहाड़ियों को खनन माफिया अपना शिकार बनाना चाहते थे. जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने खनन माफियाओं को चिह्नित कर प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करवाई. बता दें कि इस दौरान तेज प्रताप कैमरे से बचते नजर आए.