पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. पक्ष एवं विपक्ष के नेता अपनी अपनी दलील दे रहे हैं. जहां बीजेपी के नेता इसे कानूनन सही बता रहे हैं वहीं महागठबंधन के नेता केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राहुल गांधी के साथ-साथ सभी समाजवादी नेता को भारतीय जनता पार्टी परेशान (BJP is harassing socialist leader including Rahul) कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Disqualified: 'राहुल गांधी की सदस्यता खत्म नहीं हुई, लोकतंत्र मृत घोषित हुआ है'.. मनोज झा
"भाजपा को समझ में आ गया है कि पूरे हिन्दुस्तान से उसका सफाया होना तय है. आपके चैनल के माध्यम से आज हम एक भविष्यवाणी भी कर देते हैं कि दिल्ली की जिस गद्दी पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं वह हिलकर रहेगी, मेरी भविष्यवाणी याद रखियेगा"-तेज प्रताप यादव, मंत्री
जनता देख रही हैः तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के पीछे भाजपा के लोग दुश्मन बनकर घूम रहे हैं. जनता देख रही है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग देश में क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पता चल रहा है कि भाजपा के लोग डरे हैं. भाजपा को समझ में आ गया है कि पूरे हिन्दुस्तान से उसका सफाया होना तय है. इसके साथ ही तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी जाने की भविष्यवाणी भी की. तेज प्रताप ने कहा कि केंद्र से भाजपा की सरकार चली जाएगी.
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा: तेज प्रताप यादव आज पूरे फॉर्म में दिखे. भारतीय जनता पार्टी सहित नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते नजर. आए राहुल गांधी के सदस्यता खत्म होने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना रही है. कोर्ट ने जो फैसला दिया और उसके बाद जो हुआ है वह कहीं से भी ठीक नहीं है. भाजपा पूरे विपक्ष को परेशान कर रही है. जनता उन्हें सही समय आने पर जवाब देगी.