पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से वह ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल तेजप्रताप यादव द्वारा राष्ट्रपति को लिखी गयी चिट्ठी वायरल हो रही है.
तेज प्रताप के पत्र में 6 गलतियां
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने 25 जनवरी को जो चिट्ठी राष्ट्रपति को लिखी उसमें 6 गलतियां देखी गयी. इस चिट्ठी में साफ देखा जा रहा है कि गरीबों की जगह (गरीवों), वंचित की जगह (बंचति), मसीहा की जगह (मसिहा), आदरणीय की जगह (आपरणीय), लालू की जगह (लालु), मूल्यों की जगह (मुल्यों) लिखा गया है.
ये भी पढ़ें- 'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी जेल से आजादी? परिवार ने शुरू की मुहिम
मुहीम का हिस्सा बनने के लिए सभी आमंत्रित
चारा घोटाला में सजायफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. उनकी रिहाई के लिए तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रपति को आजादी पत्र लिखा था. इसके बाद ट्वीट करके तेज प्रताप यादव ने लिखा, ''समानता की लड़ाई को जीतकर 'लड़ाका लालू' कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए पत्र लिखकर #आज़ादीपत्र मुहीम का शुरुआत किया. आप सभी को मुहीम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूँ''
-
समानता की लड़ाई को जीतकर “लड़ाका लालू” कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए पत्र लिखकर #आज़ादीपत्र मुहीम का शुरुआत किया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी को मुहीम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूँ। pic.twitter.com/3fceV5gNfx
">समानता की लड़ाई को जीतकर “लड़ाका लालू” कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए पत्र लिखकर #आज़ादीपत्र मुहीम का शुरुआत किया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
आप सभी को मुहीम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूँ। pic.twitter.com/3fceV5gNfxसमानता की लड़ाई को जीतकर “लड़ाका लालू” कहलाने वाले उस विचारधारा की आज़ादी के लिए पत्र लिखकर #आज़ादीपत्र मुहीम का शुरुआत किया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
आप सभी को मुहीम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूँ। pic.twitter.com/3fceV5gNfx
यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि तेज प्रताप यादव फिलहाल हसनपुर से राजद के विधायक हैं. वह पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.