पटना: राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान चार नये शावकों को आम लोगों के देखने के लिए खोल दिया गया. रविवार को मकर संक्रांति के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) यादव ने चार शावकों का लोकार्पण किया. तेज प्रताप यादव विभागीय मंत्री होने के नाते पटना जू का बराबर दौरा करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें : सम्राट.. साहब का हंसकर स्वागत करो.. और वो मंत्री तेज प्रताप को देखकर मुंह फेर लिया
जू अस्पताल का दौरा: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजजप्रताप यादव ने संजय गांधी जैविक उद्यान में अवस्थित जू अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान तेजप्रताप के साथ वन विभाग के अधिकारियों के अलावा संजय गांधी जैविक उद्यान की भी अधिकारी उपस्थित थे. पटना चिड़ियाघर में अधिकांश जंगली जानवरों के नवजात शावकों को पहले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए सार्वजनिक प्रदर्शन से दूर रखा जाता है ताकि वे चिड़ियाघर के वातावरण और मनुष्यों के आसपास रहने के साथ अभ्यस्त हो सकें.
कैमरों की निगरानी में रहते हैं जानवर : संजय गांधी जैविक उद्यान के सभी जानवर लगातार क्लोज-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों की निगरानी में रहते हैं. इस दौरान इन जानवरों केवल उनकी मां साथ रहती हैं. यहां तक कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों को भी उनके बाड़े के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
"नन्हे बाघ के शावक का जन्म पटना जू में 25 मई 2022 हुआ था. पिछले दिनों इनका नामकरण भी किया गया था. चार बच्चे हैं. आठ महीना हो गया था. रविवार को लोगों के लिए खोल दिया गया है. शिक्षामंत्री के बयान पर बचते रहे."- तेजजप्रताप यादव, मंत्री , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
अधिकारियों को दिए निर्देश: बता दें कि पिछले साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चार बाघ शावकों को आधिकारिक तौर पर नाम दिया गया था. बता दें कि इसके पहले महागठबंधन की सरकार में तेज प्रताप को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन इस बार बनी महागठबंधन की सरकार में तेज प्रताप को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया है. मंत्रालय संभालने के बाद से तेज प्रताप यादव एक्शन मोड में हैं.