पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदबुद्धि को लेकर हवण किया. तेजप्रताप ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों की घर वापसी को लेकर नीतीश कुमार को ज्ञान हो इसीलिए अपने सरकारी आवास पर ये सदबुद्धि महायज्ञ किया है. इससे भगवान मुख्यमंत्री को सदबुद्धि प्रदान करेंगे.
'नीतीश कुमार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ'
तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सद्बुद्धि मिले. इसलिये ये यज्ञ कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार मुझे परमिशन दे तो मैं खुद ही बस से जाकर प्रदेश के बाहर फंसे बच्चों को लाऊंगा. वहीं. तेजस्वी यादव के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि वह दिल्ली में अपने घर पर हैं और लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
सोशल साइट के माध्यम से छात्र लगा रहे हैं गुहार
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे प्रदेश के छात्र सोशल साइट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगातार वापसी की मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं. इसी क्रम में तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से कोटा में फंसे छात्रों को वापस लगाने की भी गुहार लगाई है.