पटना: राजधानी पटना में एक किशोर की करंट लगने से मौत (Teenager Died Due To Electrocution In Patna) हो गई. भगवानगंज थाना के बसौर गांव में बुधवार की सुबह स्पर्शाघात से 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई. किशोर की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष मो. जावेद अहमद खान ने बताया कि बसौर गांव के रामध्यान साव का पुत्र मितरंजन कुमार अपने घर से बाहर सड़क किनारे शौच करने गया था.
ये भी पढ़ें- नवादा में खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
करंट लगने से किशोर की मौत : किशोर बाहर सड़क किनारे शौच करने गया था. इसी दौरान वह गिरे हुए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.
परिजनों में मचा कोहराम : करंट लगने से मितरंजन की मौत हो गई. किशोर की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे मामले में थाना अध्यक्ष जावेद अहमद खान ने बताया कि मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, मोटर ठीक करने के दौरान हुआ हादसा
ये भी पढ़ें- जमुई में छठ घाट से लौट रहा शिक्षक पुत्र बिजली की चपेट में आया, हादसे में मौत