पटना(बाढ़): जिले में एनएच-31 किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुआवजे की मांग की जा रही थी. प्रशासन के काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए. फिर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
बाढ़ थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल बाढ़ थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव के पास की है. मृतक की पहचान गुलाब बाग निवासी 12 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. किशोर के गड्ढे में गिरते देख लोग वहां जमा हो गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इसी क्रम में उसके परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे. लोगों ने उसके शव को सड़क पर रख कर काफी बवाल काटा.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सड़क जाम की सूचना पर बाढ़ सीओ शिवजी सिंह स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. फिर सीओ से आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.