ETV Bharat / state

बम विस्फोट की जांच NIA से कराने की मांग को लेकर VHP ने राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की एक टीम ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात कर बिहार में हुए बम ब्लास्ट की घटना की जांच एनआईए से कराने की मांग की. विश्व हिंदू परिषद की टीम ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा.

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:56 AM IST

विश्व हिंदू परिषद के सदस्य
विश्व हिंदू परिषद के सदस्य

पटना: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के एक प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात की. जहां विश्व हिंदु परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में हुए बम ब्लास्ट (Bomb Blast) की घटनाओं और सीमांचल से हिंदुओं के पलायन जैसे मुद्दों को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं बम ब्लास्ट की घटना की जांच एनआईए (NIA) से कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते अपराध पर VHP की नीतीश सरकार को खदेड़ने की चेतावनी

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद की टीम ने मंगलवार को राजभवन में जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में बिहार झारखंड के संगठन मंत्री केशव राव और बिहार के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरएन सिंह सहित कई लोग शामिल थे. इस दौरान राजभवन के सामने विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.

देखें ये वीडियो

बिहार सरकार नहीं है गंभीर
विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी समय मांगा गया है लेकिन उन्होंने अब तक समय नहीं दिया है. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का कहना था कि बिहार में लगातार आतंकी घटना हो रही है और बिहार सरकार गंभीर नहीं है. एनआईए की टीम हैदराबाद से आतंकियों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन बिहार की पुलिस सोई हुई है.

विश्व हिंदू परिषद करेगा आंदोलन
विश्व हिंदू परिषद की टीम ने इन तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की बात भी कही है. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का कहना था कि सीमांचल के कई प्रखंड में हिंदुओं का पलायन हो रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें:13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

बीते कुछ दिनों में बिहार में हुए हैं कई बम विस्फोट
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में बिहार के चार जिलों में बम विस्फोट की घटना हुई है. सबसे पहले 8 जून को बांका में एक मदरसे में विस्फोट हुआ था. जिसकी जांच एटीएस की टीम कर रही है. वहीं 10 जून को अररिया में एक बम विस्फोट की घटना हुई थी. इसकी जांच जिला पुलिस कर रही है. जबकि 17 जून को दरभंगा जंक्शन पर सिकंदराबाद से आए पार्सल में विस्फोट हुआ था. इस घटना की जांच एनआईए कर रही है. इसके अलावा 20 जून को सिवान में एक विस्फोट की घटना हुई थी. इसकी जांच जिला पुलिस कर रही है.

पटना: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के एक प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात की. जहां विश्व हिंदु परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में हुए बम ब्लास्ट (Bomb Blast) की घटनाओं और सीमांचल से हिंदुओं के पलायन जैसे मुद्दों को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं बम ब्लास्ट की घटना की जांच एनआईए (NIA) से कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते अपराध पर VHP की नीतीश सरकार को खदेड़ने की चेतावनी

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद की टीम ने मंगलवार को राजभवन में जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में बिहार झारखंड के संगठन मंत्री केशव राव और बिहार के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरएन सिंह सहित कई लोग शामिल थे. इस दौरान राजभवन के सामने विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.

देखें ये वीडियो

बिहार सरकार नहीं है गंभीर
विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी समय मांगा गया है लेकिन उन्होंने अब तक समय नहीं दिया है. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का कहना था कि बिहार में लगातार आतंकी घटना हो रही है और बिहार सरकार गंभीर नहीं है. एनआईए की टीम हैदराबाद से आतंकियों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन बिहार की पुलिस सोई हुई है.

विश्व हिंदू परिषद करेगा आंदोलन
विश्व हिंदू परिषद की टीम ने इन तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन करने की बात भी कही है. विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का कहना था कि सीमांचल के कई प्रखंड में हिंदुओं का पलायन हो रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें:13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

बीते कुछ दिनों में बिहार में हुए हैं कई बम विस्फोट
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में बिहार के चार जिलों में बम विस्फोट की घटना हुई है. सबसे पहले 8 जून को बांका में एक मदरसे में विस्फोट हुआ था. जिसकी जांच एटीएस की टीम कर रही है. वहीं 10 जून को अररिया में एक बम विस्फोट की घटना हुई थी. इसकी जांच जिला पुलिस कर रही है. जबकि 17 जून को दरभंगा जंक्शन पर सिकंदराबाद से आए पार्सल में विस्फोट हुआ था. इस घटना की जांच एनआईए कर रही है. इसके अलावा 20 जून को सिवान में एक विस्फोट की घटना हुई थी. इसकी जांच जिला पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.