मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर कर्मियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष बैठक की गई. जहां पर पीएससी के प्रभारी डॉ रामानुज के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों, डीपीओ और डब्ल्यूएचओ की पूरी टीम शामिल रही. पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए और पोलियो की खुराक पीने के साथ-साथ नियमित टीकाकरण कराने से बच्चों की 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा होगी. इसे लेकर सभी अभिभावकों से भी नियमित टीकाकरण को लेकर अपील की जा रही है.
पढ़ें-बक्सर: 80 प्रतिशत बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
पोलियो अभियान की शुरुआत: हर घर में बच्चों को टीकाकरण करवाने और पोलियो को समाप्त करने के संकल्प के साथ एक बार फिर से पोलियो अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न अस्पतालों में लगातार युद्ध स्तर पर मैराथन बैठकर की जा रही है. डॉक्टर रामानुज ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी पदाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी सामंजस्य स्थापित करेंगे. पोलियो उन्मूलन के साथ ही खसरा और रूबेला उन्मूलन का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक रखा गया है. जिसके लिए सभी से इस पर विशेष ध्यान देते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने का भी निर्देश दिया गया है. इस टीकाकरण में जीविका कर्मियों को भी लगाया जाएगा. पूरे मसौढी प्रखंड में शहर से लेकर गांव तक तकरीबन 300 कर्मियों को टीकाकरण अभियान में लगाया गया है.
"पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी पदाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी सामंजस्य स्थापित करेंगे. पोलियो उन्मूलन के साथ ही खसरा और रूबेला उन्मूलन का लक्ष्य दिसंबर 2023 तक रखा गया है. जिसके लिए सभी से इस पर विशेष ध्यान देते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने का भी निर्देश दिया गया है."-डॉक्टर रामानुज प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी, मसौढ़ी
3 टीम के लिए एक सुपरवाइजर: इस अभियान के लिए 100 टीम बनाई गई है और एक टीम में 2 लोग होंगे जबकि 40 सुपरवाइजर होंगे, 3 टीम के लिए एक सुपरवाइजर काम करेगा. वहीं वैक्सीन लेने के लिए आठ डीपो बनाया गया है, पीएससी में तीन डिपो बनाया गया है. कुल मिलाकर 300 स्वास्थ्य कर्मी इस अभियान में जुड़े हैं. पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पीएससी में विशेष बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रामानुज, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह, बीसीएम राकेश कुमार ,डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर, वैक्सीनेटर, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे.