पटनाः बिहार सरकार के खिलाफ प्रदेश के आर-पार की लड़ाई की तैयारी शुरू कर दिए हैं. शिक्षक संगठनों ने भाकपा माले विधायक संदीप सौरव को शिक्षक आंदोलन से बाहर कर दिया है. तर्क दिया है कि संदीप सौरभ ने शिक्षकों के आंदोलन को कमजोर करने का काम किया है. प्रदेश के तमाम शिक्षक नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने और शिक्षा विभाग में चल रही अफसर शाही के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः Bihar School Holiday: रक्षाबंधन पर नहीं मिली छुट्टी तो शिक्षकों ने आदेश की कॉपी जलाई, हड़ताल पर जाने की धमकी
यूथ हॉस्टल में होगी बैठकः इसको लेकर रविवार 3 सितंबर को पटना के यूथ हॉस्टल में प्रदेश के तमाम शिक्षक संगठनों की एक आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इससे पहले कई शिक्षक संगठन 2 सितंबर शनिवार को जिला मुख्यालय में सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला दहन करेंगे. इसकी जानकारी शिक्षक संघ की ओर से दी गई है.
"बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विगत एक माह से लगातार ऐसे निर्देश निर्गत किया जा रहे हैं. जैसे की किसी बड़े अपराधी की घेराबंदी हो रही हो. ऐसे निर्देशों से शिक्षक समाज मर्माहत हैं. इस तरह से भय व्याप्त कर और शिक्षकों को मनोवैज्ञानिक रुप से प्रताड़ित करके किसी भी सूरत में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन-अध्यापन नहीं हो सकता है. स्कूलों की छुट्टी रद्द करना संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. " -प्रमोद कुमार यादव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ
पुतला दहन किया जाएगाः प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इसके विरोध में बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल)बिहार के के साथ-साथ कई शिक्षक संगठनों द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में 2 सितंबर, शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा. इसके बावजूद भी यदि सरकार अवकाश तालिका रद्द नहीं करती है तो शिक्षक समाज की ओर से अपने मान-सम्मान के लिए इसबार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.
कई शिक्षक संगठन आमंत्रितः टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के तमाम शिक्षक संगठनों को सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. संघ के संयोजक राजू सिंह ने तमाम शिक्षक संगठनों की रविवार 3 सितंबर को पटना के यूथ हॉस्टल में एक आपात बैठक बुलाई है. इसको लेकर सभी शिक्षक संगठनों को आमंत्रित भी किया जा चुका है.
"बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने और शिक्षा विभाग में अफसर शाही के चरम का अंत करने के लिए सरकार से आर पार की लड़ाई की नितांत आवश्यक है. इस बैठक से भाकपा माले विधायक संदीप सौरव को शिक्षक संगठनों ने बाहर रखा है और संदीप सौरभ को शिक्षकों ने शिक्षक आंदोलन से बाहर कर दिया है." -राजू सिंह, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ