पटना: बिहार के पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH Patna) में बुधवार 28 जुलाई से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Three Day Training Camp) शुरू हो रहा है. इस दौरान एमसीआई (Medical Council of India) की टीम द्वारा पटना मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स को ट्रेनिंग (Training) दी जाएगी. उन्हें सिखाया जाएगा कि किस प्रकार से मेडिकल (Medical Students) की पढ़ाई के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना है.
ये भी पढ़ें- PMCH अधीक्षक का फरमान, अस्पताल के पदाधिकारियों और चिकित्सकों के मीडिया से बात करने पर रोक
यह प्रशिक्षण शिविर 3 दिन 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित होगा. प्रशिक्षण शिविर वर्किंग आवर में चलेगा. इसे वर्चुअल माध्यम से संचालित किया जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तहत एमसीआई (MCI) की टीम इंदौर से पटना मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी. इस प्रशिक्षण शिविर में कॉलेज के 30 प्रोफेसर जुड़ेंगे.
सभी शिक्षकों को टाइम टेबल की जानकारी दे दी गई है. एमसीआई का लक्ष्य मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना है. इसके अलावा शिक्षकों को यह सिखाया जाएगा कि मेडिकल छात्र अस्पताल में मरीज से किस प्रकार शालीनता से और धैर्यपूर्वक आचरण और व्यवहार करें.
ये भी पढ़ें- PMCH में ब्लैक फंगस के मरीज की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में हड़कंप
कोरोना के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है. ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई अधिक हो रही है. ऐसे में सिखाया जायेगा कि नई तकनीक का बेहतर शिक्षा के लिए किस प्रकार इस्तेमाल हो सकता है.
'पिछले साल भी शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था और इस साल भी किया जा रहा है. लेकिन इस साल कोरोना के कारण थोड़ा विलंब हुआ है.' : डॉ विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, PMCH
बताते चलें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यह प्रशिक्षण सत्र चलने वाला है, ऐसे में कॉलेज में प्रोजेक्टर और स्क्रीन की कमी होने की वजह से पीएमसीएच के प्राचार्य के कमरे में लगा प्रोजेक्टर और व्हाइट स्क्रीन मंगलवार को खोला गया और उसे कॉलेज की कक्षाओं में इंस्टॉलेशन किया गया. ताकि सभी प्रोफेसर वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले सकें.
पीएमसीएच के एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र कई माध्यमों से विश्वविद्यालय और कॉलेज को आवेदन दे रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी परीक्षाएं आयोजित हों. ताकि समय पर उनका कोर्स पूरा हो और वे अपने काम पर जा सकें.
इस मसले पर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि एमबीबीएस के फाइनल ईयर का एग्जामिनेशन कंडक्ट कराने के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है. सरकार के स्तर से भी प्रदेश में अभी एग्जामिनेशन कंडक्ट कराने के आदेश निर्गत नहीं हुए हैं. ऐसे में सरकार के आदेश का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- पटना: शराब के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
'परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार का जैसे ही फैसला आएगा, उन्हें पूरा विश्वास है कि यूनिवर्सिटी भी जल्द परीक्षाओं का आयोजन कराना चाहेगी. पटना मेडिकल कॉलेज इसके लिए पूरी तरह तैयार है. जैसे ही परीक्षा को लेकर कोई घोषणा होगी, सभी प्रक्रियाएं पूरी करा ली जाएंगी और परीक्षा का आयोजन करा लिया जाएगा.' : डॉ विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, PMCH
ये भी पढ़ें- Third Wave Of Corona: देखिए तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, PMCH में ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं हुआ शुरू
ये भी पढ़ें- 'जून में शुरू होना था 20 हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, अब तक लगा है 'ग्रहण'