पटना: राजधानी में 2 शिक्षकों की बर्खास्तगी को लेकर बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में मौजूद शिक्षक और स्थानीय नेताओं ने सरकार की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया. हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ वे उग्र आंदोलन करेंगे.
हिटलर शाही है सरकार की कार्रवाई
शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद नियोजित शिक्षक गुस्से में नजर आ रहे हैं. हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को जबरदस्ती उग्र आंदोलन का रूप देना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह की कार्रवाई कर रही है वह सिर्फ हिटलर शाही दर्शाता है. सरकार के इस फैसले से एक भी शिक्षक डरने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि हमारे शिक्षक शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं किसी भी शिक्षक ने कहीं भी मैट्रिक की परीक्षा को बाधित नहीं किया है.
सरकार के फैसले का विरोध
जिन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है ईटीवी भारत ने उनसे एक्सक्लूसिव बात की. दोनों शिक्षकों ने कहा कि सरकार की इस कार्रवाई से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. बिना शो कॉज किए हुए जिस तरह की कार्रवाई की गई है वह निंदनीय है. हम इस फैसले का विरोध करते हैं.