मसौढ़ी: शिक्षक दिवस के मौके पर गांधी मैदान मसौढ़ी (Gandhi Maidan Masaudhi) में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन (Teachers honor ceremony) किया गया. जो शिक्षक समाज में पठन-पाठन के अलावा सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले रहे हैं, उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मान दिया गया है. साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
पढ़ें-शिक्षक ठीक तरीके से कक्षा का संचालन करें तो उनकी हर समस्या दूर करेंगे, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
शिक्षकों को किया गया सम्मानित: समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश कर रहे शिक्षकों को चुन-चुन कर कई गांव से सूची तैयार कर शिक्षक दिवस के मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन जहानाबाद जिले के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी(MP Chandeshwar Prasad Chandravanshi), मसौड़ी विधायक रेखा देवी, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास जिला पार्षद समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. साथ ही दीप प्रज्वलित किया गया और शिक्षकों के सम्मान में केक काटा गया. उसके बाद कई तरह के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम किए गए. जिसमें छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गानों पर धूम मचाया.
"शिक्षा ही एक ऐसी कला है जिसे इंसान इंसान बनता है, यह शेरनी का दूध है इसे जो पीता है वही दहाड़ता है. पढ़िए पढ़ने के अलावा इस दुनिया में कोई और दूसरा काम मत कीजिए." -चंद्रेश्वर प्रसाद, सांसद
पढ़ें- बिहार के स्कूलों में लागू होगा केजरीवाल मॉडल.. स्टडी के लिए दिल्ली जाएगी टीम