ETV Bharat / state

Teacher Niyojan 2023 : शिक्षक अभ्यर्थी संघ बोला- 'कोर्ट में फैसले के खिलाफ लगाएंगे गुहार' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में शिक्षक नियमावली 2023 में शिक्षकों की भर्ती मामले में सरकार की ओर गाइनलाइन जारी की गई है. इसके मुताबिक तकनीकी डिग्री धारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. उनकी योग्यता को शिक्षा विभाग ने सही नहीं माना है. इस पर शिक्षक अभ्यर्थी संघ के लोगों ने कहा है कि हमलोग इस मामले पर हाइकोर्ट में गुहार लगाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

सत्यम, प्रमुख शिक्षक अभ्यर्थी संघ
सत्यम, प्रमुख शिक्षक अभ्यर्थी संघ
author img

By

Published : May 22, 2023, 3:38 PM IST

शिक्षक अभ्यर्थी संघ प्रमुख सत्यम

पटना: राज्य में शिक्षक नियमावली 2023 (Teacher Niyojan Manual 2023) में शिक्षकों की भर्ती को लेकर सरकार द्वारा जो अर्हता तय की गई थी, अब वह तूल पकड़ने लगा है. शिक्षक अभ्यर्थी संघ की ओर से इस अर्हता के खिलाफ हाइकोर्ट में गुहार लगाया जाएगा. इस पर संघ के लोगों ने अपनी जबरदस्त नाराजगी जताई है. संघ की ओर से प्रमुख सत्यम ने कहा है कि अब इस पूरे मामले में कोर्ट में गुहार लगाया जाएगा कि इस तरह से अभ्यर्थियों को राज्य सरकार और शिक्षा विभाग परेशान न करें.

ये भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: 'सरकार का फैसला चुनावी लॉलीपॉप'.. 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली के ऐलान पर भड़के अभ्यर्थी

"सरकार की मंशा ही जॉब देने की नहीं है. सरकार चाहती है कि मामला कभी साफ न हो. सरकार ने विधानसभा में जब घोषणा की थी. तब उसने रिक्तियों और के बारे में अलग जानकारी दी थी. उसके बाद सरकार ने रिक्तियों को लेकर दूसरी जानकारी दी और जब अंतिम रुप से रिक्तियों को लेकर जो जानकारी दे गई कुछ और ही संख्या सामने आ गई".- सत्यम, प्रमुख शिक्षक अभ्यर्थी संघ

सरकार की मंशा ठीक नहीं: शिक्षक अभ्यर्थी संघ के प्रमुख सत्यम ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा से साफ दिख रहा है कि उनलोगों को जॉब देने की कोई इच्छा नहीं है. सरकार चाहती है कि मामला कभी साफ न हो. सरकार ने विधानसभा में जब घोषणा की थी. तभी पूरे रिक्तियों के बारे में नोटिफिकेशन में दी गई थी. उसके बाद सरकार ने रिक्तियों को लेकर दूसरी जानकारी दी है. जब अंतिम रुप से रिक्तियों को लेकर जो नई जानकारी दी गई है, उसमें चार लाख से घटकर दो से ढ़ाई लाख पर आ गई है. सरकार यह चाहती ही नहीं कि किसी भी बेरोजगार को कहीं भी किसी प्रकार से नौकरी मिले.

हाइकोर्ट में लगाएंगे गुहार: दरअसल, बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नई नियमावली जिस समय से घोषित की गई है. उसी समय से कई बिंदुओं पर इसका विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब यह नया विरोध भी जुड़ने जा रहा है. जानकारी के अनुसार नई नियमावली में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टेक्निकल डिग्री धारकों को बाहर कर दिया गया है. जिसका मतलब यह हुआ कि अभ्यर्थी जिनके पास बीबीए, बीसीए या बीटेक की डिग्री है, वह टीचर नहीं बन पाएंगे. इस मुद्दे पर शिक्षक अभ्यर्थी संघ की ओर से हाइकोर्ट में दो तीन दिनों में मामला दर्ज करने की बात की जा रही है. नियोजित शिक्षकों के साथ ही नियमावली का तकनीकी डिग्रीधारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है.

शिक्षक अभ्यर्थी संघ प्रमुख सत्यम

पटना: राज्य में शिक्षक नियमावली 2023 (Teacher Niyojan Manual 2023) में शिक्षकों की भर्ती को लेकर सरकार द्वारा जो अर्हता तय की गई थी, अब वह तूल पकड़ने लगा है. शिक्षक अभ्यर्थी संघ की ओर से इस अर्हता के खिलाफ हाइकोर्ट में गुहार लगाया जाएगा. इस पर संघ के लोगों ने अपनी जबरदस्त नाराजगी जताई है. संघ की ओर से प्रमुख सत्यम ने कहा है कि अब इस पूरे मामले में कोर्ट में गुहार लगाया जाएगा कि इस तरह से अभ्यर्थियों को राज्य सरकार और शिक्षा विभाग परेशान न करें.

ये भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: 'सरकार का फैसला चुनावी लॉलीपॉप'.. 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली के ऐलान पर भड़के अभ्यर्थी

"सरकार की मंशा ही जॉब देने की नहीं है. सरकार चाहती है कि मामला कभी साफ न हो. सरकार ने विधानसभा में जब घोषणा की थी. तब उसने रिक्तियों और के बारे में अलग जानकारी दी थी. उसके बाद सरकार ने रिक्तियों को लेकर दूसरी जानकारी दी और जब अंतिम रुप से रिक्तियों को लेकर जो जानकारी दे गई कुछ और ही संख्या सामने आ गई".- सत्यम, प्रमुख शिक्षक अभ्यर्थी संघ

सरकार की मंशा ठीक नहीं: शिक्षक अभ्यर्थी संघ के प्रमुख सत्यम ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा से साफ दिख रहा है कि उनलोगों को जॉब देने की कोई इच्छा नहीं है. सरकार चाहती है कि मामला कभी साफ न हो. सरकार ने विधानसभा में जब घोषणा की थी. तभी पूरे रिक्तियों के बारे में नोटिफिकेशन में दी गई थी. उसके बाद सरकार ने रिक्तियों को लेकर दूसरी जानकारी दी है. जब अंतिम रुप से रिक्तियों को लेकर जो नई जानकारी दी गई है, उसमें चार लाख से घटकर दो से ढ़ाई लाख पर आ गई है. सरकार यह चाहती ही नहीं कि किसी भी बेरोजगार को कहीं भी किसी प्रकार से नौकरी मिले.

हाइकोर्ट में लगाएंगे गुहार: दरअसल, बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नई नियमावली जिस समय से घोषित की गई है. उसी समय से कई बिंदुओं पर इसका विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब यह नया विरोध भी जुड़ने जा रहा है. जानकारी के अनुसार नई नियमावली में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टेक्निकल डिग्री धारकों को बाहर कर दिया गया है. जिसका मतलब यह हुआ कि अभ्यर्थी जिनके पास बीबीए, बीसीए या बीटेक की डिग्री है, वह टीचर नहीं बन पाएंगे. इस मुद्दे पर शिक्षक अभ्यर्थी संघ की ओर से हाइकोर्ट में दो तीन दिनों में मामला दर्ज करने की बात की जा रही है. नियोजित शिक्षकों के साथ ही नियमावली का तकनीकी डिग्रीधारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.