पटना : बिहार में 78 दिन से चली आ रही शिक्षकों की हड़ताल समाप्त हो गई है. शिक्षक काम पर वापस लौट रहे हैं, लेकिन इतनी लंबी अवधि हड़ताल पर रहने के बावजूद शिक्षकों को हासिल कुछ नहीं हुआ. विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने शिक्षक संघ पर सवाल खड़े किए हैं.
शिक्षक संघ के नेताओं ने हथियार डाल दिए
78 दिन से शिक्षक हड़ताल पर थे. लॉकडाउन की वजह से शिक्षक आर्थिक तंगी की दौर से गुजर रहे थे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शिक्षकों ने काम पर वापस लौटने का फैसला लिया है, लेकिन बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने शिक्षक संघ के गतिविधियों पर सवाल खड़े किए हैं.
'संघ के नेताओं ने शिक्षकों के हितों को गिरवी रखा'
बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षक 78 दिनों तक हड़ताल पर रहे, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए शिक्षकों ने काम पर लौटने का फैसला लिया है. मैं शिक्षकों, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को उसके लिए धन्यवाद देता हूं. वहीं, उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के नेताओं ने सरकार के सामने हथियार डाल दिए और उनके हितों की अनदेखी की. यह भी तय नहीं किया जा सका की हड़ताल अवधि का वेतन उन्हें मिलेगा कि नहीं.