पटना: शिक्षक बहाली के लिए बीएससी के द्वारा एक बड़ी परीक्षा का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्य से भी अभ्यर्थी पहुंचे हुए हैं. बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र शिक्षक अभ्यर्थियों की जांच कर प्रवेश दिया गया. मजिस्ट्रेट के देखरेख में जांच कर कर अभ्यर्थियों की प्रवेश दी जा रही है. एक शिक्षक अभ्यर्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बीपीएससी के तरफ से एग्जाम आयोजित की गई है. डर तो है लेकिन तैयारी पूरी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Exam 2023 : 800 केन्द्रों पर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू, 1 घंटा पहले बंद होगा गेट
एग्जाम की तैयारी पूरी: क्वेश्चन किस लेवल की है, यह एग्जाम देने के बाद ही पता चल पाएगी. हाय तौबा मचने के बाद एग्जाम ली जा रही है तो उम्मीद है की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि गांव-गांव से लोग एग्जाम देने के लिए पहुंच रहे हैं. हकीकत गांव के लोगों से ही पता चलेगी कि इस एग्जाम को लेकर क्या सच्चाई है. मन में यह भी डर बना हुआ है कि क्वेश्चन पेपर आउट ना हो जाए. हालांकि, प्रशासन की पूरी तैयारी है.
"डर किस बात की, जब तैयारी किए हैं तो एग्जाम देंगे और पास भी होंगे. विभाग का काम है सही तरीके से पार्दर्शी तरीके से एग्जाम ले. एग्जाम देने के बाद किसी तरह का कोई परेशानी ना हो. अभी भी संशय बना हुआ है कि एग्जाम देने के बाद हम लोगों के साथ क्या होगा. क्वेश्चन पेपर को लेकर के डर है, लेकिन एग्जाम सेंटर पर विभाग की पूरी तैयारी नजर आ रही है. उम्मीद है कि एग्जाम अच्छे से होगा."- मधुबनी से आए शिक्षक अभ्यार्थी
876 परीक्षा केंद्र पर हो रहा एग्जाम: बता दें कि देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी विभाग की तरफ से की गई है. यह परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त तक होगी. इस परीक्षा के लिए प्रदेश की 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है और सभी परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में सुबह 7 से लेकर अपराह्न 3 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. आज पहले दिन पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक आयोजित की गई है.
परीक्षा केंद्र पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरा: यूपीएससी की तरफ से परीक्षा केंद्र पर कैमरे और जैमर भी लगाए गए हैं और बीएससी कंट्रोल रूम में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिससे की परीक्षा केंद्रों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. परीक्षा में प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल में ही दिया जाएगा. शिक्षक अभ्यर्थियों के सामने खोली जाएगी और परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर शीट को सील की जाएगी. इसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी. परीक्षा केंद्र पर ब्लू ब्लैक और व्हाइट बॉल पेन के साथ प्रवेश दिया जा रहा है. हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल या अन्य सामग्री को बाहर करवाया जा रहा है.
1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक अभ्यर्थी हो रहे शामिल: बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों को हर दिन अलग-अलग ओएमआर शीट विषय के अनुसार दिए जाएंगे. आज 24 अगस्त को पहली पाली में समाज अध्ययन पेपर के लिए नारंगी रंग का ओएमआर शीट दिया जाएगा. 25 अगस्त को पहली भाषा में पेपर की ओएमआर शीट नारंगी कलर का रहेगी, दूसरी पाली में पीले रंग की ओएमआर शीट दी जाएगी. 26 अगस्त को पहली पाली में सम्मान अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान के लिए गुलाबी रंग के ओएमआर शीट होंगे. समाज अध्ययन विषय के लिए नारंगी रहेगा. दूसरी पाली में समाज अध्ययन एवं विषय में पीला रंग का ओएमआर शीट रहेगा. इस परीक्षा के लिए 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.