ETV Bharat / state

Good News: शिक्षक नियोजन के पहले दिन 258 लोगों की नौकरी पक्की, फर्जी अभ्यर्थी पहुंचे जेल - शिक्षक अभ्यर्थी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों को अच्छी खबर मिलनी शुरू हो गई है. प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन के पहले दिन सोमवार को 258 अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की हो गई.

Bihar Teacher Recruitment
Bihar Teacher Recruitment
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:53 PM IST

पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Recruitment in Bihar) के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है. प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन (Appointment Of Teachers In Bihar) के पहले दिन आज 258 अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की हो गई. अब उनके सर्टिफिकेट की जांच होगी और उसके बाद उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा. हालांकि पहले दिन कई सीटें अभ्यर्थियों की कमी की वजह से खाली रह गई.

यह भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद अब नौकरी मिलने की बारी, पटना के इन स्थानों पर होगी काउंसिलिंग

शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 से 8 के लिए आज शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग थी. पूरे बिहार के 71 नगर निकायों में आज काउंसलिंग हुई जिनमें कुल 390 पद थे. लेकिन उनमें से 132 पद खाली रह गए. सिर्फ 258 शिक्षक अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है जिनके सर्टिफिकेट अब संबंधित बोर्ड और यूनिवर्सिटी में भेजकर जांच कराई जाएगी.

'शिक्षा विभाग की व्यवस्था काफी अच्छी है. इस बार फर्जीवाड़ा होने के चांस काफी कम हैं क्योंकि शिक्षा विभाग खुद तमाम चीजों की बारीकी से निगरानी कर रहा है.'- पप्पू कुमार, टीईटी अभ्यर्थी

देखें वीडियो

होगी सर्टिफिकेट की जांच
सभी सर्टिफिकेट सही होने पर उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक महीने का समय तय किया है. इस बार सर्टिफिकेट की पूरी जांच का जिम्मा शिक्षा विभाग ने खुद अपने पास रखा है. पहले यह काम नियोजन इकाइयों के जिम्मे था जिसमें भारी गड़बड़ी हुई थी.

कम अभ्यर्थी आज काउंसलिंग के लिए आए. जो अभ्यर्थी आए भी थे उनके पास पर्याप्त सर्टिफिकेट नहीं थे. जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनके टीईटी और टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ले लिए गए हैं. अब सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.- श्याम नंदन, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा

वार रूम से निगरानी
इस बार शिक्षा विभाग ने कई बदलाव नियोजन को लेकर किए हैं. जिनका सुखद परिणाम भी देखने को मिला. शिक्षा विभाग में एक वार रूम बनाया गया है जहां से हर नियोजन इकाई में वीडियोग्राफी और ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. ऑन स्पॉट टीईटी के सर्टिफिकेट की जांच हो रही है, इससे फर्जीवाड़ा होने की संभावना काफी कम हो गई है.

पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी
कई जगहों पर बड़ी संख्या में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं और कई जगहों पर नियोजन इकाई में अभ्यर्थी गिरफ्तारी से बचने के लिए पहुंचे ही नहीं. नालंदा समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

कल इनकी होगी काउंसलिंग
कक्षा एक से पांच तक के लिए 6 जुलाई को काउंसलिंग होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को बिहार के कुल 68 नगर निकायों में 766 पदों के लिए काउंसलिंग होगी.

इन 10 जिलों में नहीं होगी काउंसलिंग
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर, भोजपुर,बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर और नवादा में नगर निकायों में कक्षा 1 से 5 के लिए 6 जुलाई को काउंसलिंग नहीं होगी. बाकी सभी जिलों में काउंसलिंग होगी. इसकी वजह है कि जिन नगर निकायों में नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है वहां काउंसलिंग अगले महीने 2 अगस्त को होगी.

पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Recruitment in Bihar) के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है. प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन (Appointment Of Teachers In Bihar) के पहले दिन आज 258 अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की हो गई. अब उनके सर्टिफिकेट की जांच होगी और उसके बाद उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा. हालांकि पहले दिन कई सीटें अभ्यर्थियों की कमी की वजह से खाली रह गई.

यह भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद अब नौकरी मिलने की बारी, पटना के इन स्थानों पर होगी काउंसिलिंग

शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 से 8 के लिए आज शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग थी. पूरे बिहार के 71 नगर निकायों में आज काउंसलिंग हुई जिनमें कुल 390 पद थे. लेकिन उनमें से 132 पद खाली रह गए. सिर्फ 258 शिक्षक अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है जिनके सर्टिफिकेट अब संबंधित बोर्ड और यूनिवर्सिटी में भेजकर जांच कराई जाएगी.

'शिक्षा विभाग की व्यवस्था काफी अच्छी है. इस बार फर्जीवाड़ा होने के चांस काफी कम हैं क्योंकि शिक्षा विभाग खुद तमाम चीजों की बारीकी से निगरानी कर रहा है.'- पप्पू कुमार, टीईटी अभ्यर्थी

देखें वीडियो

होगी सर्टिफिकेट की जांच
सभी सर्टिफिकेट सही होने पर उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक महीने का समय तय किया है. इस बार सर्टिफिकेट की पूरी जांच का जिम्मा शिक्षा विभाग ने खुद अपने पास रखा है. पहले यह काम नियोजन इकाइयों के जिम्मे था जिसमें भारी गड़बड़ी हुई थी.

कम अभ्यर्थी आज काउंसलिंग के लिए आए. जो अभ्यर्थी आए भी थे उनके पास पर्याप्त सर्टिफिकेट नहीं थे. जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनके टीईटी और टीचर्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ले लिए गए हैं. अब सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.- श्याम नंदन, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा

वार रूम से निगरानी
इस बार शिक्षा विभाग ने कई बदलाव नियोजन को लेकर किए हैं. जिनका सुखद परिणाम भी देखने को मिला. शिक्षा विभाग में एक वार रूम बनाया गया है जहां से हर नियोजन इकाई में वीडियोग्राफी और ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. ऑन स्पॉट टीईटी के सर्टिफिकेट की जांच हो रही है, इससे फर्जीवाड़ा होने की संभावना काफी कम हो गई है.

पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी
कई जगहों पर बड़ी संख्या में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं और कई जगहों पर नियोजन इकाई में अभ्यर्थी गिरफ्तारी से बचने के लिए पहुंचे ही नहीं. नालंदा समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

कल इनकी होगी काउंसलिंग
कक्षा एक से पांच तक के लिए 6 जुलाई को काउंसलिंग होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को बिहार के कुल 68 नगर निकायों में 766 पदों के लिए काउंसलिंग होगी.

इन 10 जिलों में नहीं होगी काउंसलिंग
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर, भोजपुर,बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर और नवादा में नगर निकायों में कक्षा 1 से 5 के लिए 6 जुलाई को काउंसलिंग नहीं होगी. बाकी सभी जिलों में काउंसलिंग होगी. इसकी वजह है कि जिन नगर निकायों में नए दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है वहां काउंसलिंग अगले महीने 2 अगस्त को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.