ETV Bharat / state

बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Road Accident In Patna: पटना में तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया है. जिससे बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. घटना चांदी थानाक्षेत्र के फरनपुर गांव के पास की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 3:22 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया. जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में कोईलवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. घटना आरा-ढंडिया संदेश मुख्य मार्ग के चांदी थानाक्षेत्र के फरनपुर गांव के पास की है.

पटना सड़क हादसे में शिक्षक की मौत: मृत शिक्षक की पहचान पटना जिले के बिहटा के जिनपुरा गांव निवासी स्व. श्रीमन नारायण शर्मा का 48 वर्षीय पुत्र जितेंद्र नारायण शर्मा के रूप में की गई है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

फरवरी में छोटी बेटी की होने वाली था शादी: मृतक शिक्षक की पत्नी की दो साल पहले कैंसर बीमारी से देहांत हो गया था. वहीं मृतक शिक्षक के पांच बेटी और एक बेटा है. जिसमें से सबसे छोटी बेटी की शादी 2024 के फरवरी में मृतक शिक्षक जितेंद्र नारायण शर्मा ने तय कर रखा था. इधर अब मौत के बाद परिवार में खुशी के माहौल में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है.

10 साल से पढ़ा रहे थे: इधर मृतक शिक्षक जितेंद्र नारायण शर्मा भोजपुर के संदेश प्रखंड के अहपूरा गांव स्थित जुग्गी झोपड़ी स्कूल में 2013 से नियोजित शिक्षक के रूप में बहाल हुए थे. करीब 10 साल से बच्चों को पढ़ाने के लिय बाइक से ही आते जाते थे. वही मौत की सूचना मिलने के बाद बिहटा प्रखंड के शिक्षक नीरज कुमार, प्रवीण मिश्रा,जयकांत धीरज,आनंद मिश्रा, हरेकृष्ण,सुधाकर समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया.

"जिनपुरा से सुबह में बाइक से स्कूल जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान सूचना मिली कि वे सड़क हादसे में घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले कोईलवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. उसके बाद वहां से रेफर कर ईएसआईसी अस्पताल बिहटा किया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई." -रंजीत कुमार, चचेरा भाई
"ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में हादसे में घायल एक शिक्षक की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वैसे मामला भोजपुरी के चांदी थाना क्षेत्र का है, लेकिन घायल शिक्षक को ईएसआईसी अस्पताल में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. फिलहाल कानूनी प्रक्रिया करने के बाद मामले को चांदी थाना को भेजा जाएगा." - रामाशंकर सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

पटना में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को रौंदा, हादसे के बाद कार में बैठी लड़की और ड्राइवर फरार

पटना: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, दूसरा PMCH रेफर

पटना: राजधानी पटना में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचल दिया. जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में कोईलवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. घटना आरा-ढंडिया संदेश मुख्य मार्ग के चांदी थानाक्षेत्र के फरनपुर गांव के पास की है.

पटना सड़क हादसे में शिक्षक की मौत: मृत शिक्षक की पहचान पटना जिले के बिहटा के जिनपुरा गांव निवासी स्व. श्रीमन नारायण शर्मा का 48 वर्षीय पुत्र जितेंद्र नारायण शर्मा के रूप में की गई है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

फरवरी में छोटी बेटी की होने वाली था शादी: मृतक शिक्षक की पत्नी की दो साल पहले कैंसर बीमारी से देहांत हो गया था. वहीं मृतक शिक्षक के पांच बेटी और एक बेटा है. जिसमें से सबसे छोटी बेटी की शादी 2024 के फरवरी में मृतक शिक्षक जितेंद्र नारायण शर्मा ने तय कर रखा था. इधर अब मौत के बाद परिवार में खुशी के माहौल में मातम पसर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है.

10 साल से पढ़ा रहे थे: इधर मृतक शिक्षक जितेंद्र नारायण शर्मा भोजपुर के संदेश प्रखंड के अहपूरा गांव स्थित जुग्गी झोपड़ी स्कूल में 2013 से नियोजित शिक्षक के रूप में बहाल हुए थे. करीब 10 साल से बच्चों को पढ़ाने के लिय बाइक से ही आते जाते थे. वही मौत की सूचना मिलने के बाद बिहटा प्रखंड के शिक्षक नीरज कुमार, प्रवीण मिश्रा,जयकांत धीरज,आनंद मिश्रा, हरेकृष्ण,सुधाकर समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया.

"जिनपुरा से सुबह में बाइक से स्कूल जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान सूचना मिली कि वे सड़क हादसे में घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले कोईलवर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. उसके बाद वहां से रेफर कर ईएसआईसी अस्पताल बिहटा किया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई." -रंजीत कुमार, चचेरा भाई
"ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में हादसे में घायल एक शिक्षक की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वैसे मामला भोजपुरी के चांदी थाना क्षेत्र का है, लेकिन घायल शिक्षक को ईएसआईसी अस्पताल में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. फिलहाल कानूनी प्रक्रिया करने के बाद मामले को चांदी थाना को भेजा जाएगा." - रामाशंकर सिंह, बिहटा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

पटना में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को रौंदा, हादसे के बाद कार में बैठी लड़की और ड्राइवर फरार

पटना: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, दूसरा PMCH रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.