ETV Bharat / state

सातवें चरण के बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, बोले- 'हमारे लिए सरकार मर चुकी है' - patna latest news

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुंडन करवाया (Teacher Candidates Got Shaved In Patna) है. सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अपना बाल मुंडन करवाया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जान-बूझकर सातवें चरण की विज्ञप्ति नहीं निकाल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुंडन करवाया
शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुंडन करवाया
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 5:17 PM IST

पटना: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन (7th Stage Shikshak Niyojan) की मांग को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी कल यानी 4 नवंबर से से ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना पर (Teacher Candidates Will Strike In Patna) बैठे हैं. और लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज यानी शनिवार 5 नंवबर को अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर बाल मुंडन करवाया और सरकार का विरोध किया. बाल मुंडन करवा रहे अभ्यर्थियों का साफ-साफ कहना है कि जान-बूझकर सरकार सातवें चरण का शिक्षक नियोजन नहीं कर रही है. और हम लोगों को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में ADM द्वारा लाठीचार्ज मामला, DM ने जांच के लिए दिए पांच दिनों का अतिरिक्त समय

शिक्षक अभ्यर्थियों ने करवाया बाल मुंडन : अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकलती है, तब तक वो धरना स्थल पर डटे रहेंगे और ऐसे ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रदर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थियों ने बाल मुंडन करवाया है. और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. बाल मुंडन करवा रहे अभ्यर्थी नितेश पांडे का कहना है कि आज हम लोगों ने समझ लिया कि हमारे लिए सरकार मर चुकी है. उनका श्राद्ध कर्म है, उसी को ले कर के आज हम लोगों ने बाल मुंडन करवाया है.

'3 साल से भी ज्यादा से हम लोग लगातार सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. कई बार हम लोगों ने धरना भी दिया, प्रदर्शन भी किया. सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों के खिलाफ कई जगह मुकदमा भी दर्ज किया, जेल भी गए. इसके बावजूद ये सरकार कुछ नहीं कर रही है. राज्य में नई सरकार बनने के साथ ही हम लोगों को कुछ ऐसा लगा था कि, नई सरकार जल्द से जल्द सातवें चरण के नियोजन को शुरू करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. यही कारण है कि हम लोग सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.' - नितेश पांडे, शिक्षक अभ्यर्थी

सातवें चरण की विज्ञप्ति नहीं निकलने से नाराज अभ्यर्थी : उन्होंने कहा कि अगर सरकार हम लोगों के नियोजन की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं करती है, तो अगला चुनाव में यही शिक्षक अभ्यर्थी वर्तमान सरकार का विरोध कर, इन्हें गद्दी से उतारने का काम करेगी. गौरतलब है कि राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थी हड़ताल कर रहे हैं. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर सरकार की ओर से विज्ञापन जारी नहीं करने के विरोध में शुक्रवार यानी 4 नवंबर से फिर शिक्षक अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन आन्दोलन कर रहे हैं.

शिक्षक अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर : शिक्षा विभाग ने जबकि इसी साल 26 मई को ही जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने संबंधित शेड्यूल जारी किया था. लेकिन अब तक विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है. ऐसी परिस्थिति में आन्दोलन के अलावा कोई विकल्प उनके पास नहीं है. ये बातें बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ (Bihar Primary Youth Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव और नितेश पांडेय ने कही थी. इनका यह भी कहना था कि राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के 80 हजार पद रिक्त हैं, आदेश के बाद भी जुलाई में विज्ञापन जारी नहीं हो सका है.

पटना: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन (7th Stage Shikshak Niyojan) की मांग को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी कल यानी 4 नवंबर से से ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना पर (Teacher Candidates Will Strike In Patna) बैठे हैं. और लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज यानी शनिवार 5 नंवबर को अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर बाल मुंडन करवाया और सरकार का विरोध किया. बाल मुंडन करवा रहे अभ्यर्थियों का साफ-साफ कहना है कि जान-बूझकर सरकार सातवें चरण का शिक्षक नियोजन नहीं कर रही है. और हम लोगों को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में ADM द्वारा लाठीचार्ज मामला, DM ने जांच के लिए दिए पांच दिनों का अतिरिक्त समय

शिक्षक अभ्यर्थियों ने करवाया बाल मुंडन : अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की विज्ञप्ति नहीं निकलती है, तब तक वो धरना स्थल पर डटे रहेंगे और ऐसे ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रदर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थियों ने बाल मुंडन करवाया है. और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. बाल मुंडन करवा रहे अभ्यर्थी नितेश पांडे का कहना है कि आज हम लोगों ने समझ लिया कि हमारे लिए सरकार मर चुकी है. उनका श्राद्ध कर्म है, उसी को ले कर के आज हम लोगों ने बाल मुंडन करवाया है.

'3 साल से भी ज्यादा से हम लोग लगातार सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. कई बार हम लोगों ने धरना भी दिया, प्रदर्शन भी किया. सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों के खिलाफ कई जगह मुकदमा भी दर्ज किया, जेल भी गए. इसके बावजूद ये सरकार कुछ नहीं कर रही है. राज्य में नई सरकार बनने के साथ ही हम लोगों को कुछ ऐसा लगा था कि, नई सरकार जल्द से जल्द सातवें चरण के नियोजन को शुरू करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. यही कारण है कि हम लोग सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.' - नितेश पांडे, शिक्षक अभ्यर्थी

सातवें चरण की विज्ञप्ति नहीं निकलने से नाराज अभ्यर्थी : उन्होंने कहा कि अगर सरकार हम लोगों के नियोजन की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं करती है, तो अगला चुनाव में यही शिक्षक अभ्यर्थी वर्तमान सरकार का विरोध कर, इन्हें गद्दी से उतारने का काम करेगी. गौरतलब है कि राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थी हड़ताल कर रहे हैं. राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर सरकार की ओर से विज्ञापन जारी नहीं करने के विरोध में शुक्रवार यानी 4 नवंबर से फिर शिक्षक अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन आन्दोलन कर रहे हैं.

शिक्षक अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर : शिक्षा विभाग ने जबकि इसी साल 26 मई को ही जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने संबंधित शेड्यूल जारी किया था. लेकिन अब तक विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है. ऐसी परिस्थिति में आन्दोलन के अलावा कोई विकल्प उनके पास नहीं है. ये बातें बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ (Bihar Primary Youth Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव और नितेश पांडेय ने कही थी. इनका यह भी कहना था कि राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के 80 हजार पद रिक्त हैं, आदेश के बाद भी जुलाई में विज्ञापन जारी नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.