ETV Bharat / state

डिप्टी CM ने दी PM को जन्मदिन की बधाई, बोले- BJP 21 दिनों तक करेगी सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम - tarkishore prasad congratulates pm

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम को लेकर एकजुट होने का आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर..

tarkishore prasad congratulates pm
tarkishore prasad congratulates pm
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:31 PM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश और देशवासियों की ओर से पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक बीजेपी विशेष कार्यक्रम करने जा रही है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने व्हाइट बोर्ड पर लिखकर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज 30 लाख लोगों को लगेगा टीका

डिप्टी सीएम ने कहा की पार्टी ने सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम तय किए हैं, जिसमें जनोपयोगी योजनाओं को लांच किया जाएगा. सेवा देने वाली संस्थान में जाकर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी सेवा देंगे.

देखें वीडियो

"हम सबों के पथ प्रदर्शक एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन के अवसर तमाम बिहारवासियों की ओर से शुभकामनाएं देते हैं. इस अवसर पर बीजेपी ने 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम तय किए हैं. जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी शुभारंभ होगा. मैं आग्रह करता हूं कि इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लग जाएं."- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार

बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए तारकिशोर प्रसाद लखनऊ गए हैं. पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक में डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील कुमार मोदी शामिल होते थे लेकिन अब उनके स्थान पर तारकिशोर प्रसाद शामिल हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. वहीं, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता खास तरीके से पीएम का जन्मदिन मना रहे हैं. पटना में भाजपा दफ्तर (BJP Office) की बात करें तो आज इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही यहां कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. 8 साल की उम्र में मोदी आरएसएस से जुड़ गए थे. 2001 में मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2014 में वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. 2019 में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे.

यह भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडेय ने पटना के महावीर मंदिर में PM मोदी के लिए किया हवन

यह भी पढ़ें- PM के जन्मदिन पर RJD ने लगाया पोस्टर, लिखा- 'मोदी जी मस्त, जनता पस्त'

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई दी है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश और देशवासियों की ओर से पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक बीजेपी विशेष कार्यक्रम करने जा रही है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने व्हाइट बोर्ड पर लिखकर PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आज 30 लाख लोगों को लगेगा टीका

डिप्टी सीएम ने कहा की पार्टी ने सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम तय किए हैं, जिसमें जनोपयोगी योजनाओं को लांच किया जाएगा. सेवा देने वाली संस्थान में जाकर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी सेवा देंगे.

देखें वीडियो

"हम सबों के पथ प्रदर्शक एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन के अवसर तमाम बिहारवासियों की ओर से शुभकामनाएं देते हैं. इस अवसर पर बीजेपी ने 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम तय किए हैं. जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी शुभारंभ होगा. मैं आग्रह करता हूं कि इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लग जाएं."- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार

बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए तारकिशोर प्रसाद लखनऊ गए हैं. पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक में डिप्टी सीएम के तौर पर सुशील कुमार मोदी शामिल होते थे लेकिन अब उनके स्थान पर तारकिशोर प्रसाद शामिल हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. वहीं, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता खास तरीके से पीएम का जन्मदिन मना रहे हैं. पटना में भाजपा दफ्तर (BJP Office) की बात करें तो आज इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही यहां कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. 8 साल की उम्र में मोदी आरएसएस से जुड़ गए थे. 2001 में मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2014 में वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. 2019 में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे.

यह भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडेय ने पटना के महावीर मंदिर में PM मोदी के लिए किया हवन

यह भी पढ़ें- PM के जन्मदिन पर RJD ने लगाया पोस्टर, लिखा- 'मोदी जी मस्त, जनता पस्त'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.