नई दिल्ली/पटना: अयोध्या जमीन विवाद मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी को इंतजार है, देश के सबसे बड़े न्यायालय पर सबको भरोसा है. उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान निकले.
तारिक अनवर ने जताया विश्वास
तारिक अनवर ने कहा कि पूरे मामले में सीजेआई जिस तरह दिलचस्पी दिखा रहे हैं, उसके अनुसार सारी चीजें अगर हो गई तो फैसला जरूर निकल आएगा. तारिक अनवर ने कहा कि उन्होंने एक डेडलाइन भी तय किया है. इसके अनुसार सारे सबूत और दलीलें पूरी हो गई तो मुझे विश्वास है कि देशवासी और इस मामले से जुड़े सभी पक्षकार फैसले का स्वागत करेंगे और संविधान के प्रति आस्था बनी रहेगी.
CJI ने जताई उम्मीद
गौरतलब है बुधवार को अयोध्या मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि 18 अक्टूबर तक इस मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर पक्षकार चाहते हैं तो मध्यस्थता का रास्ता भी अपना सकते हैं.
-
'बिना प्लानिंग के GST और नोटबंदी की वजह से देश झेल रहा है मंदी की मार'
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/c0dii15cbm
">'बिना प्लानिंग के GST और नोटबंदी की वजह से देश झेल रहा है मंदी की मार'
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/c0dii15cbm'बिना प्लानिंग के GST और नोटबंदी की वजह से देश झेल रहा है मंदी की मार'
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/c0dii15cbm
17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं रंजन गोगोई
वहीं, सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी पक्षों से कहा गया है कि वह कोशिश करें कि 18 अक्टूबर तक बहस पूरी हो जाए, ताकि चार हफ्ते का समय फैसले के लिए मिल जाए. बता दें रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं और उससे पहले राम मंदिर पर अंतिम और बड़ा फैसला हो सकता है.