पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. नामांकन के समय बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी मौजूद थे. तार किशोर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सुशील मोदी ने लंबे समय से संगठन में काम किया है. ऐसे में उनके अनुभवों का लाभ हम लोगों को मिलेगा और उनके मार्गदर्शन में ही हम लोग आगे काम करेंगे.
'केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा भूमिका'
तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सुशील मोदी चारों सदन के सदस्य हो जाएंगे ये गौरव पूर्ण बात है. हम लोगों के लिए भी खुशी की बात है. केंद्र में सुशील मोदी को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलनी चाहिए इस सवाल पर तार किशोर प्रसाद ने कहा कि उनकी भूमिका तो केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. लेकिन निश्चित रूप से हम लोग चाहेंगे कि हमारे वरीय नेता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिले.
'बजट में एनडीए के एजेंडे को करेंगे लागू'
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि अब तो मेरी उप मुख्यमंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका तय हो चुकी है. वित्त विभाग की अहम जिम्मेदारी भी मेरे पास है, ऐसे में आगामी बजट में हम एनडीए के एजेंडे को ही लागू करेंगे.
डिप्टी सीएम के पास अहम जिम्मेवारी
सुशील मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी लंबे समय तक बिहार में चर्चा में रहे हैं. सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री भी रहे हैं, लेकिन अब ये जिम्मेवारी तार किशोर प्रसाद को मिली है. ऐसे में देखना है कि तार किशोर प्रसाद सुशील मोदी के खाली हुए स्थान को किस प्रकार से भर पाते हैं और आने वाले समय में किस तरह की बड़ी भूमिका निभाते हैं.