पटनाः बॉलीवुड गानों की लिपसिंग करने वाले तंजानिया के मशहुर गायक किली पॉल (tanzania star kili paul) और उनकी बहन नीलिमा इन दिनों भोजपुरी गाने की लिपसिंग कर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल के गाने 'सुतला तानी कोरा में' पर डांस किया है. दोनों भाई-बहन के डांस के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पवन सिंह के फैन हुए तंजानिया स्टार किली पॉल, बहन के साथ मिलकर गाया ये गाना, खूब हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर छाए किली पॉलः तंजानिया के किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल सोशल मीडिया पर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आए दिन उनका कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. किली पॉल भी अब भोजपुरी गानों के दीवाने हो गए हैं. अब वो भोजपुरी गानों पर डांस करके लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके हैं. पवन सिंह के बाद भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल पर वीडियो बनाकर वो काफी चर्चा में हैं, भोजपुरी दर्शक उनके वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियोः किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल ने खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने 'सुताल तानी कोरा में' पर डांस करके उसका वीडियो शेयर किया है, खेसारी लाल यादव के इस गाने पर दोनों भाई बहन ने अपने किलर डांस मूव्स से सबको चौंका डाला है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव के चाहने वालों ने किली पॉल से रिक्वेस्ट की थी कि वो खेसारी के गानों पर भी वीडियो बनाएं. ऐसे में किली ने उन फैंस की बात मानते हुए उन्हें तोहफा दे डाला है.
लाखों यूजर्स ने देखा किली का वीडियोः तंजानिया के इस भाई-बहन की जोड़ी ने खेसारी लाल पर गाने को गाकर खूब वाहवाही लूट ली है. दोनों के रिक्रिएट वीडियो को लाखों यूजर्स लाइक कर चुके हैं और हजारों लोग इनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले दोनों ने भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी हाय हाय’ पवन सिंह का गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ के जरिए खूब वाहवाही लूटी थी.