पटना: बिहार के रहने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी विवेक प्रकाश ने कांस्य पदक जीता है. गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा में बिहार के लाल विवेक प्रकाश ने कांस्य पदक जीतकर बिहार को गौरवान्वित किया है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्रधिकारण के डीजी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि विवेक प्रकाश ने सेमी फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक जीता है.
![ताइक्वांडो खिलाड़ी विवेक प्रकाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-11-2023/19937998_sp.jpg)
'बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं बिहार के खिलाड़ी': यह जीत बिहार के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने वाला है. शंकरण ने कहा कि पिछले नेशनल गेम्स 2022 में बिहार सिर्फ दो कांस्य पदक ही जीत पाया था लेकिन इस वर्ष 3 रजत और 4 कांस्य के साथ अबतक कुल 7 पदक बिहार के खिलाड़ियों ने अपने नाम किए हैं.
"बिहार के लिए गौरव का बात है. बिहार के खिलाड़ी लगातार खेलों बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. न केवल वह अपनी पहचान बना रहे हैं, बल्कि बिहार का भी नाम ऊंचा कर रहे हैं. जिस तरह से बिहार के खिलाड़ी खेल में अपनी रुचि दिखाते हुए पदक प्राप्त कर रहे हैं, उम्मीद है कि अभी और पदक बिहार के खिलाड़ी जीतेंगे"- रवीन्द्रण शंकरण, डीजी, बिहार राज्य खेल प्रधिकारण
मंत्री जितेंद्र राय ने दी बधाई: वहीं, ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करने वाले विवेक प्रकाश की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक पंकज राज ने भी उन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.